RJD-CONGRESS: क्या राजद – कांग्रेस में सीट शेयरिंग पर बन गई बात, पटना से किया जाएगा ऐलान

नई दिल्लीः बिहार में इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कई दिनों से चल रही गहमा-गहमी खत्म हो गई है। मंगलवार की शाम दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय गठबंधन समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक के आवास पर आरजेडी और कांग्रेस के बीच चर्चा हुई। बैठक में राजद नेता तेजस्वी यादव के अलावा बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रभारी मोहन प्रकाश और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। बैठक खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे बीच सहमति हो गई है। एक दो दिनों में सीटों का ऐलान पटना में होगा।

सिंबल बांटने पर कांग्रेस ने जताया था ऐतराज

जाहिर है कि महागठबंधन के घटक दलों में सीट बंटवारे के ऐलान से पहले ही प्रत्याशियों को पार्टी का सिंबल देना शुरू कर दिया गया है। सिंबल बांटने की शुरूआत राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की ओर से की गई। हालांकि सीट बंटवारे के ऐलान से पहले राजद की ओर सिंबल बांटे जाने का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया था। इसको लेकर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई थी। उन्होंने कहा कि पार्टी सिंबल वापस भी होता है। अभी सीट बंटवारे की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और आने वाले एक-दो दिनों में ऐलान हो जाएगा।

अखिलेश सिंह ने कहा कि राजद बिहार की बड़ी पार्टी है। विधानसभा में हमारी पार्टी से राजद का संख्या बल भी ज्यादा है। इस बात को मानने से कौन मना कर रहा है। लेकिन कांग्रेस पार्टी का अपना महत्व है।

Tags

congressCongress Candidateinkhabarloksabaha electionRJD CANDIDATERJD CONGRESSRJD CONGRESS SEAT SAHRING
विज्ञापन