राजनीति से संन्यास की धमकी पर अब पलटे तेज प्रताप यादव बोले- बीजेपी, आरएसएस वालों ने मेरा फेसबुक अकाउंट हैक किया

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने राजनीति से संन्यास की धमकी दी है. उन्होंने फेसबुक पर अपना दर्द बयां किया. आरजेडी के नेताओं पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी नेता उन्हें जोरू का गुलाम बताते हैं. पोस्ट के वायरल होते ही इसे डिलीट कर दिया गया. तेज प्रताप ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी वालों ने उनका अकाउंट हैक कर लिया था. उनके परिवार के बारे में दुष्प्रचार करने की नीयत से ये पोस्ट किया गया. इससे पहले एक आरएसएस कार्यकर्ता उनके पिता का फेसबुक अकाउंट भी हैक कर चुका है.

Advertisement
राजनीति से संन्यास की धमकी पर अब पलटे तेज प्रताप यादव बोले- बीजेपी, आरएसएस वालों ने मेरा फेसबुक अकाउंट हैक किया

Aanchal Pandey

  • July 2, 2018 8:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राजनीति से संन्यास की धमकी दी है. तेज प्रताप ने फेसबुक पेज पर अपना दर्द बयां किया है. तेज प्रताप ने कुछ आरजेडी नेताओं पर निशाना साधते हुए राजनीति से संन्यास की धमकी दी है. इससे पहले 9 जून को तेज प्रताप ने एक ट्वीट किया था. जिसके बाद वो चर्चा में आ गए थे. तेज प्रताप ने 9 जून को ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मेरा सोचना है कि मैं अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाऊं और खुद द्वारका चला जाऊँ. अब कुछेक “चुग्लों” को कष्ट है कि कहीं मैं किंग मेकर न कहलाऊं. राधे राधे. बता दें कि पोस्ट के वायरल होते ही इसे डिलीट कर दिया गया. तेज प्रताप ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस वालों ने उनका अकाउंट हैक कर लिया था. उनके परिवार के बारे में दुष्प्रचार करने की नीयत से ये पोस्ट किया गया था. इससे पहले आरएसएस वाले उनके पिता का फेसबुक अकाउंट भी हैक कर चुके हैं.

तेज प्रताप यादव ने लिखा कि मेरे शुभचिंतकगण, जैसा कि आप सभी को पता है कि कल मैं अपने विधान सभा क्षेत्र महुआ में चाय पार्टी के जरिए कार्यकर्ताओं की समस्या सुनकर उसे हल करने हेतू महुआ गया था. आपको सुनकर हैरानी होगी कि यहां सभी कार्यकर्ता सिर्फ और सिर्फ एक ही समस्या लेकर आएं. जानना चाहेंगे कि वो समस्या क्या थी?

वो समस्या थी ओम प्रकाश यादव उर्फ़ भुट्टू एवं MLC सुबोध राय की शिकायत. सभी कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमें आप से कोई शिकायत नहीं है. हम सभी जानते हैं कि आप बहुत अच्छे हैं किन्तु ओम प्रकाश यादव एवं सुबोध राय आपके खिलाफ गलत गलत अफवाह फैलाकर आपके छवि को खराब कर रहे हैं. दोनों आपको पागल और सनकी बताते हैं.

यहा तक कि अब तो ये लोग जोरू का गुलाम बताते हैं और कहते हैं कि तेज प्रताप तो नाम के विधायक हैं. तेज प्रताप को कुछ भी नहीं आता है. इसके साथ और भी ऐसे ऐसे शब्द हैं जो मैं आपको नहीं बता सकता हूं. इन झूठे अफवाहों के कारण आपका क्षेत्र ख़राब हो रहा है. इसलिए इन दोनों आस्तीन के सांपों को अपने क्षेत्र से बाहर कीजिए.

मैंने भी अपने कार्यकर्ताओं से यही कहा कि मैं भी अपने मम्मी-पापा को बहुत बार बता चूका हूं कि ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टू एवं सुबोध राय मेरे बारे में गलत गलत अफवाह फैलाकर मुझे बदनाम कर मेरी छवि धूमिल कर रहा है किंतु मेरी मम्मी मेरी एक नहीं सुनती है और उल्टा मुझे ही डांट सुना देती हैं. है जिसके कारण मैं बहुत प्रेसर में हूं. अब आप ही बताएं कि क्या इतना प्रेसर में राजनीति हो सकती है क्या?

मुझमें अदम्य साहस एवं क्षमता है जिससे मैं इन कीड़े-मकौड़े को चुटकी में मसल सकता हूं किन्तु मेरा पैर अपनों के कारण रुक जाता है. इसलिए मेरे शुभचिंतकगण, यदि यही स्थिति बनी रही तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अब मैं राजनीति नहीं करूँगा. राजनीति वही लोग करेंगे जो मेरे छवि को धूमिल कर रहे हैं. अब ओम प्रकाश यादव उर्फ़ भुट्टू ही महुआ से चुनाव लड़ेगा और विधायक और फिर मंत्री बनेगा.

बता दें कि इस पोस्ट को शेयर करने के चंद मिनटों बाद ही तेज प्रताप ने अपनी फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया. वो पूरा पोस्ट आप नीचे दिए गए वीडियो में देख और पढ़ सकते हैं.

Tags

Advertisement