Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce: ऐश्वर्या राय के पक्ष में लालू प्रसाद यादव का परिवार, तेजस्वी यादव से कहा- तेज प्रताप यादव को छोड़ो, 2019 लोकसभा चुनाव पर ध्यान दो

Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce: ऐश्वर्या राय के पक्ष में लालू प्रसाद यादव का परिवार, तेजस्वी यादव से कहा- तेज प्रताप यादव को छोड़ो, 2019 लोकसभा चुनाव पर ध्यान दो

Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को लेकर उनके घर में घमासान मचा हुआ है. जब से तेज प्रताप ने पत्नी ऐश्वर्या राय के खिलाफ कोर्ट में तलाक की अर्जी दी तभी उनके परिवार में टेंशन का माहौल है. लेकिन सूत्रों की ताजा जानकारी मानें तो राजद प्रमुख लालू ने अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव से इस मामले में कहा है कि वे तेज प्रताप की चिंता छोड़ दें और आने वाले लोकसभा 2019 चुनावों पर ध्यान दें.

Advertisement
Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce
  • November 11, 2018 7:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. पत्नी ऐश्वर्या राय के खिलाफ तलाक की अर्जी देने वाले तेज प्रताप यादव इस समय सुर्खियों में है. सवाल है उनके घर वापस लौटने का. उनके वापस ना आने के कारण बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और तेज की मां राबड़ी देवी छठ भी नहीं मना रही हैं. तेज प्रताप को लेकर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव समेत सभी लोग परेशान हैं. ऐसे में लालू के करीबी सूत्रों की मानें तो अब लालू यादव ने तंग आकर छोटे बेटे तेजस्वी से तेज प्रताप की चिंता छोड़कर राजनीति में आगे बढ़ने के लिए कहा है.

खबरों की मानें तो शनिवार को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की मुलाकात के दौरान पिता लालू ने तेज प्रताप की चिंता किए बगैर आगे बढ़ने के लिए कहा है. वहीं बर्थडे मनाकर पटना वापस लौटे तेजस्वी भी लालू के सुर में बोलते नजर आए. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें परिवार की चिंता नहीं है, जो होना है वो होगा. हमें देश की चिंता करनी है.

सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद यादव का परिवार चाहता है कि तेज प्रताप के तलाक वाला मामला मीडिया में ज्यादा ना उछले. लालू यादव सहित पूरा परिवार तेज प्रताप को समझाने की कोशिश कर चुका है लेकिन तेज प्रताप मानने की लिए बिल्कुल तैयार नहीं है. जिसके बाद अब लालू के परिवार ने तय कर लिया है कि जो तेज प्रताप चाहते हैं करें, बाकी लोग 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी करने में व्यस्त रहेगा. इसी वजह से तलाक के मामले में लालू का परिवार बेटे तेज की नहीं बहु एश्वर्या के पक्ष में है.

Tej Pratap Yadav Reached Haridwar: हरिद्वार पहुंचे तेज प्रताप यादव, कहा- ऐश्वर्या राय से तलाक पर परिवार साथ देगा तभी घर लौटूंगा

Tej Pratap Yadav- Aishwarya Rai Marriage: तेज प्रताप-ऐशवर्या राय की शादी बचाने के लिए विंध्यवासिनी माता की शरण में पहुंचा लालू परिवार, 11 दिन का यज्ञ शुरू

Tags

Advertisement