Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रिश्तों का खून: साले की तेरहवीं पर जीजा का चाकू से किया कत्ल, जानिए पूरा मामला?

रिश्तों का खून: साले की तेरहवीं पर जीजा का चाकू से किया कत्ल, जानिए पूरा मामला?

नई दिल्ली: दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में गुरुवार रात एक शख्स ने अपने साले के साथ मिलकर जीजा की हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम विजय था. पेशे से विजय एक कारोबारी थे. विजय का ससुराल पूर्वी दिल्ली के कोटला गांव में है. विजय गुरुवार को तेरहवीं के कार्यक्रम में […]

Advertisement
crime
  • May 21, 2022 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में गुरुवार रात एक शख्स ने अपने साले के साथ मिलकर जीजा की हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम विजय था. पेशे से विजय एक कारोबारी थे. विजय का ससुराल पूर्वी दिल्ली के कोटला गांव में है. विजय गुरुवार को तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोटला आए थे। गुरुवार को उनके एक साले की तेरहवीं थी.

बताया जा रहा है कि मृतक विजय गुरुवार को तेरहवीं में शामिल होने के लिए कोटला आए थे। जिसके बाद देर शाम वह अपने दूसरे साले के घर पर चले गए थे। वंहा पर पहुँचने के बाद विजय अन्य रिश्तेदार के साथ शराब पीने लगे. इसी दौरान किसी बात को लेकर उनकी दूसरे साले के बेटे आकाश से कहासुनी हो गई।

कहासुनी इतनी बढ़ गई कि तैश में आए आकाश ने सब्जी काटने वाले चाकू से विजय पर हमला कर दिया और फिर वहां से फरार हो गया। आनन फानन में परिजन विजय को लेकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने विजय को मृत घोषित कर दिया।

मामूली विवाद में बेरहमी से कर दी हत्या

मृतक के साले व उसके बेटे ने बड़ी बेरहमी से हत्या की घटना को अंजाम दिया। आरोपी साले व उसके बेटे आकाश ने विजय पर ईंट व पत्थर से प्रहार किया इसके बाद बेरहमी से सुए घोंप कर विजय को मार डाला। इसके अलावा आरोपियों ने 14 साल के भांजे को भी घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

Advertisement