ब्रिटेन के PM बने ऋषि सुनक, नेहरा को मिलने लगी बधाई, लोगों ने कहा- कुंभ के मेले में बिछड़े थे

Rishi Sunak-Ashish Nehra:

नई दिल्ली। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। सोमवार को जब पूरी दुनिया दिवाली मना रही थी, उसी वक्त ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी के संसदीय दल ने सुनक को निर्विरोध रूप से नेता चुन लिया। ऋषि ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री होंगे, इसे लेकर भारत में हिंदु समुदाय के लोग खुशियां जाहिर कर रहे हैं।

वहीं, सोशल मीडिया पर भी सुनक को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है। लोग तरह-तरह से उन्हें भारत और भारतीय संस्कृति से जोड़कर दिखा रहे हैं। जिसने लोगों के चेहरे पर हंसी ला दी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मीम जमकर शेयर किया जा रहा है। इस मीम में यूजर्स भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा से सुनक की तुलना कर रहे हैं।

नेहरा को मिली पीएम बनने के बधाई

पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा सोमवार रात से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं, लेकिन ये चर्चा क्रिकेट को लेकर नहीं हो रही है बल्कि ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री को लेकर हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स आशीष नेहरा की तस्वीर पोस्ट कर ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री बनने की बधाई दे रहे हैं। दोनों (सुनक-नेहरा) का एक जैसा चेहरा देखर लोग बोल रहे हैं कि ये कुंभ के मेले में बिछड़े हुए भाई हैं।

Well done Ashish Nehra on becoming the next UK Prime Minister. Bring 'IT' home. #Kohinoor #RishiSunak pic.twitter.com/iUceugMdBG

— Kaustav Dasgupta ?? (@KDasgupta_18) October 24, 2022

Rishi Sunak and Ashish Nehra seem to be brothers who were estranged in Kumbh Ka Mela.#Rumor
?? pic.twitter.com/rMSrFOZb3r

— SOCRATES (@DJSingh85016049) October 24, 2022

Congratulations to Ashish Nehra for becoming the next UK prime minister.
Ps : Don't forget the Kohinoor 😉 pic.twitter.com/pHQgBz0aYN

— Roshan (@ROFLshan69) October 24, 2022

कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुना गया

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री पद के लिए ऋषि सुनक की प्रतिद्वंदी पेनी मॉर्डंट ने सोमवार का पीएम पद की रेस से अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद सुनक को सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुना गया। बता दें कि ब्रिटेन के वित्त मंत्री रहे 42 वर्षीय सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के 357 सांसदों में से 200 से अधिक सांसदों का समर्थन मिला। उन्हें जीत के लिए सिर्फ 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी।

जुलाई में लिज ट्रस से हारे थे रेस

साल 2015 में ऋषि सुनक पहली बार सांसद बने थे। वह रिचमॉन्ड, यॉर्कशायर से सांसद चुने गए थे। इसके बाद साल 2020 में सुनक जॉनसन कैबिनेट में मंत्री बने। बोरिस जॉनसन ने जब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया तब सांसदों के समर्थन की वजह से माना जा रहा था कि सुनक अगले पीएम बनेंगे। लेकिन जुलाई 2022 में वह प्रधानमंत्री पद की रेस में लिज ट्रस से हार गए थे।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

Ashish Nehraashish nehra vs rishi sunakbiography of rishi sunakis rishi sunak indianpm rishi sunakrishi & nehrarishi sunaiRishi Sunakrishi sunak and liz trussrishi sunak date of birthrishi sunak diwalirishi sunak ka janm kab hua tharishi sunak ka janm kaha hua tharishi sunak net worthrishi sunak newsrishi sunak parentsrishi sunak vs ashish nehrarishi sunak wiferishi sunak wife nameRishi Sunak-Ashish Nehrauk pm rishi sunan
विज्ञापन