नई दिल्ली : बीते दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. ये हादसा तब हुआ जब पंत अपनी मर्सिडीज कार से अपने घर रुड़की जा रहे थे. हादसे के बाद से ही ऋषभ पंत के फैंस उनकी चिंताओं में डूबे हुए हैं. देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज किया गया इसके बाद पंत को मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था.
पहली बार ऐसा हुआ है जब ऋषभप अंत ने खुद अपने फैंस से सीधा बातचीत की है. जहां सोमवार को पंत ने एक्सीडेंट के कई दिनों बाद पहली बार कोई ट्वीट किया है. ट्वीट होने के साथ ही एक बार फिर फैंस का दिन बन गया. बता दें, ऋषभ ने अपने इस ट्वीट से फैंस को जानकारी दी है कि उनकी सर्जरी सफल रही. इसके अलावा उन्होंने फैंस, बीसीसीआई, सरकारी अथॉरिटी को भी धन्यवाद दिया है. उन्होंने आगे कहा है कि वह जल्द ही मैदान पर भी वापसी करना चाहते हैं.
पंत ने जो ट्वीट किया है उसमें वह लिखते हैं, ‘मैं समर्थन और शुभकामनाओं के लिए काफी विनम्र महसूस कर रहा हूं और सबका आभारी हूं. मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही. रिकवरी का रास्ता शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं. बीसीसीआई, जयशाह और सरकारी अथॉरिटी को धन्यवाद.’
गौरतलब है कि 30 दिसंबर को ऋषभ पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। इसी दौरान सुबह के वक्त उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर और कंडक्टर ने उनको कार से निकाला और पुलिस को फोन किया। एक्सीडेंट के बाद पंत की कार में आग लग गई और वो पूरी तरह जल गई।
उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक
नितिन गडकरी ने कहा कि बच्चे पैदा करना और उनका पालन-पोषण करना माता-पिता का कर्तव्य…
दो कुत्तों का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे कुछ ऐसा…
इस वायरल वीडियो में एक पान वाला महिला को फायर पान दिखा रहा होता है।…
शख्स मासूम बच्चों को बेरहमी से पीट रहा है. लाठियों की मार से बच्चे बुरी…
माल्या ने ईडी से राहत मांगी है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ईडी…
सोशल मीडिया पर हर कोई फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के डायलॉग्स और गानों पर…