नई दिल्ली। भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर की सुबह कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे में पंत के माथे में चोट और लिगामेंट फट गया है। अभी फिलहाल उनका देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच खबर सामने […]
नई दिल्ली। भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर की सुबह कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे में पंत के माथे में चोट और लिगामेंट फट गया है। अभी फिलहाल उनका देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि उन्हें अब आगे के इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत को आज ही देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा। डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने इसकी जानकारी मीडिया को दी है। उन्होंने कहा कि पंत के सिर पर दो कट लगे हैं। उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। डीडीसीए ने फैसला किया है कि अब आगे उनका इलाज मुंबई में किया होगा।
गौरतलब है कि 30 दिसंबर को ऋषभ पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। इसी दौरान सुबह के वक्त उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर और कंडक्टर ने उनको कार से निकाला और पुलिस को फोन किया। एक्सीडेंट के बाद पंत की कार में आग लग गई और वो पूरी तरह जल गई।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार