Inkhabar logo
Google News
'अपने आप ब्रश करने में भी होती है ख़ुशी' एक्सीडेंट के 2 महीने बाद बोले ऋषभ पंत

'अपने आप ब्रश करने में भी होती है ख़ुशी' एक्सीडेंट के 2 महीने बाद बोले ऋषभ पंत

नई दिल्ली: इस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस बीच स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत टीम का हिस्सा नहीं हैं और बेड रेस्ट पर हैं. ऋषभ पंत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. भीषण कार एक्सीडेंट के दो महीने बाद ऋषभ पंत की हालत सुधरी तो है लेकिन अभी भी यह उतने फिट नहीं हैं कि वह वापसी कर सकें. हालांकि उन्होंने पहली बार अपने आप भीषण एक्सीडेंट की पूरी कहानी बताई है साथ ही उम्मीद जताई है कि वह जल्द ही ठीक होकर वापस टीम में खेलने आएंगे.

 

रिकवर कर रहे हैं पंत

गौरतलब है कि ऋषभ पंत का 30 दिसंबर, 2022 के तड़के दिल्ली-देहरादून हाइवे पर एक भीषण कार एक्सीडेंट हो गया था. इस दौरान उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थीं.इस समय पंत रिकवरी मोड में हैं और लगातार उनकी हालत सुधर रही है. पहली बार उन्होंने एक समाचार एजेंसी से अपने भयावह अनुभव को साझा किया है. पंत ने इंटरव्यू में बताया कि वह अब बेहतर महसूस करते हैं. उनकी रिकवरी अच्छी चल रही है और उन्हें उम्मीद है कि वह मेडिकल टीम के स्पोर्ट से जल्द ठीक हो जाएंगे.

‘छोटी चीज़ों सराहना सीख गया हूं’

इस भयंकर कार एक्सीडेंट को झेलने के बाद बचकर आना किसी के लिए आसान नहीं होता। इसपर ऋषभ पंत कहते हैं कि इस एक्सीडेंट के बाद मुझे जिंदगी जीने का एक नज़रिया मिला. आज मैं अपनी ज़िन्दगी के हर पल को खूब एन्जॉय करता हूं. हम बड़े सपनों को पूरा करने में जीवन की छोटी खुशियों को भूल जाते हैं. आज मैं खुद ब्रश करने, धूप में बैठने पर भी खुश हो जाता हूं. इस हादसे के बाद से मेरे जीवन में काफी बदलाव आया है. मैं छोटी चीज़ों को समझने लगा हूँ. हर मोमेंट को एन्जॉय कर रहा हूं.

क्रिकेट पर क्या बोले?

क्रिकेट के सवाल पर वह कहते हैं कि मेरे लिए ये बोलना मुश्किल है कि मैं क्रिकेट को कितना मिस कर रहा हूं. मेरा जीवन इसके ही इर्द-गिर्द रहा है. मैं फिर उस पल का इंतज़ार कर रहा हूं कि जब मैं क्रिकेट खेल रहा होऊंगा.

इस बिताते हैं समय

ऋषभ पंत ने आगे बताया कि उनका शेड्यूल बना हुआ है वह उसी के अनुसार अब सारा काम करते हैं. फिजियो थेरेपिस्ट के साथ सुबह उनका सेशन होता है. इसके बाद वह कुछ देर आराम करते हैं. इसके बाद एक नया सेशन और फिर एक्सरसाइज़ होती है. शाम को तीसरी बार सेशन होता है और इस बेच वह डाइट लेते हैं. ऋषभ पंत ने बताया कि कैसे वह रोज़ाना धुप में बैठते हैं.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

'There is happiness even in brushing oneself' Rishabh Pant said 2 months after the accidentrishabh pantrishabh pant carrishabh pant car accidentrishabh pant latest health updatesrishabh pant recoveryrishabh pant team indiaऋषभ पंतटीम इंडियापंत हेल्थ अपडेट्सबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
विज्ञापन