नई दिल्ली: बीते 30 दिसंबर को ऋषभ पंत का बुरी तरह से एक्सीडेंट हो गया था. अब आपको बता दें, पंत का ताजा हेल्थ अपडेट आ गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पंत की हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें इंटेंसिव केयर से प्राइवेट वार्ड में ट्रांसफर किया गया है. रविवार शाम उनकी हालत में सुधार के बाद उन्हें एक निजी वार्ड में ले जाया गया, लेकिन उनके पैर में दर्द बना रहा।
भविष्य में ऋषभ पंत को टीम इंडिया का कप्तान बनाने की बात भी कही जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह अभी 25 साल के ही हैं.टेस्ट क्रिकेट में खासकर रोहित शर्मा के बाद भारत को एक कप्तान की जरूरत होगी। पंत इस रोल के लिए फिट बैठते नज़र आते हैं.
बीसीसीआई ने पंत को लेकर अपडेट दिया है कि क्रिकेटर के माथे पर दो कट के निशान हैं और उनके घुटने में चोट लगी है.इसके अलावा पंत के अंगूठे, एड़ी, कलाई और पीठ पर गंभीर चोटें आई है. लिगामेंट की चोट तो तीन-छह महीने में ठीक होगी. ऐसे में ऋषभ कब तक ठीक होंगे इस बात का अनुमान लगाना मुश्किल है.
हादसा इतना डरवाना था कि पंत को कई जगह चोटें आईं। इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि उसके सिर, पैर और पीठ में कई चोटें हैं। कुछ रिपोर्ट्स में तो पंत के पैर में फ्रैक्चर तक बताया जा रहा
ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट इतना डरावना था कि फुटेज देख हर कोई हैरान रह गया। उनकी कार बुरी तरह जल गई है। वहाँ पर मौजूद लोगों का कहना है कि डिवाइडर से टकराने के बाद पंत की कार में आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि गाड़ी बुरी तरह से जल गई।
हादसे के बाद कार की फोटोज देखकर ऐसा लग रहा था कि यह गाड़ी किसी कबाड़खाने की हो. इसके अलावा डिवाइडर भी काफी दूर से टूटा हुआ है। इन सभी तस्वीरों को देखकर हर कोई यही कह रहा यही कि ऋषभ पंत मौत के मुंह से वापिस निकल कर आए हैं। पंत की तस्वीरों में नज़र आ रहा है कि उनकी पीठ में काफी चोट लग गई है. इसके अलावा सिर में भी चोट लगी थी। साथ ही बताया जा रहा है कि उनका एक पैर भी टूट चुका है.
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…