नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसम्बर को भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय मुंबई में अपना इलाज करवा रहे हैं. जहां उन्हें देहरादून से एयरलिफ्ट कर यहां लाया गया था. गौरतलब है कि दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट […]
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसम्बर को भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय मुंबई में अपना इलाज करवा रहे हैं. जहां उन्हें देहरादून से एयरलिफ्ट कर यहां लाया गया था. गौरतलब है कि दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे. अब खबर आ रही है कि उनके घुटनों की तत्काल सर्जरी की जाएगी.
दरअसल क्रिकेटर की लिगमेंट सर्जरी करवाई जानी है. इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दी है. BCCI ने ऋषभ पंत का हेल्थ अपडेट दिया है जिसमें बताया गया है कि उनके घुटनों का जल्द ही इलाज करना बेहद जरूरी है. इसलिए उन्हें मुंबई शिफ्ट किया गया था. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बयान जारी किया है. बयान के अनुसार पंत को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यहीं उनकी सर्जरी होगी. उनके ठीक होने और रिहैबिलिटेशन के दौरान BCCI मेडिकल टीम उनपर निगरानी रखेगी.
उनकी रिकवरी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए भी बोर्ड हर संभव प्रयास कर रहा है. इस अवधि के दौरान BCCI उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगा. जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत के शरीर के कई हिस्सों में अभी भी दर्द है. जानकारी के अनुसार पंत को ठीक होने में छह महीने से अधिक समय लग सकता है. इसके बाद ही उनकी पिच पर वापसी मुमकिन हो पाएगी.
ऋषभ की तत्काल लिगामेंट (हड्डियों को जोड़ने वाले टिश्यू) सर्जरी होनी है. क्योंकि उनके घुटनों में गंभीर चोटें आई हैं. बतौर स्पोर्ट्सपर्सन उनके लिए यह सर्जरी काफी जरूरी है. इसके बाद वह फिर से दौड़ भाग कर सकेंगे. दरअसल लिगामेंट टिश्यू के स्ट्रॉन्ग बैंड होते हैं जो हड्डियों को जोड़ने का काम करते हैं. उनके इसी हिस्से को ठीक किया जाना है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार