नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को एक हादसे का शिकार हो गए थे। पंत अपनी मर्सिडीज से सफर कर रहे थे, जो रुड़की में नारसन सीमा पर हम्मादपुर झाल के पास एक रेलिंग से टकरा गई और दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद आलम ऐसा था कि ऋषभ पंत की गाड़ी में आग लग गई। ऐसे में फैंस के मन में क्रिकेटर को लेकर कई सवाल है। जहाँ फैंस को ऋषभ पंत के हेल्थ की फ़िक्र है। साथ ही वो ये भी जानना चाहते हैं कि क्या क्रिकेटर पर ओवर स्पीडिंग का केस बनेगा या नहीं ? जब DGP से इस बारे में पूछा गया तो जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
इन सभी प्रश्नों के उत्तर खुद DGP अशोक कुमार ने दिए हैं। एक चैनल से बात करते हुए उन्होंने बताया कि ऋषभ पंत की हालत अभी स्थिर है। कोई गंभीर या घबराने वाली कोई बात नहीं है। एयरलिफ्ट को लेकर भी डीजीपी ने बताया कि फिलहाल, ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। आपको बता दें, सीरियस कंडीशन में ही एयरलिफ्ट किया जा सकता है। जब डीजीपी से सवाल पूछा गया कि क्या आप इसे ओवर स्पीडिंग का केस मानते हैं तो उन्होंने जवाब दिया – मेरे ऑफिसर ने मुझे ऐसा कुछ नहीं बताया है। ये एक सिम्पल स्लीपिंग का केस है। ड्राइव करते समय क्रिकेटर को झपकी आ गई थी, जिस कारण ये हादसा हुआ था।
डॉक्टरों की मानें तो ऋषभ पंत के पैर और सिर में काफी चोटें आई हैं और उनके शरीर के काफी हिस्से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। ऐसे में टीम इंडिया की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज होने वाली है। इस सीरीज में पंत का रोल अहम था। इसके बाद साल 2023 में ही वनडे विश्व कप में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका था। इसके बाद फैंस उनके ठीक होने की दुआ करने लगे हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…