नई दिल्ली : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट पूरे देश के लिए चिंता बना हुआ है. उनकी सेहत से टीम इंडिया को भी गहरा सदमा पहुंचा है. दरअसल शुक्रवार(30 दिसंबर) उत्तराखंड में पंत की मर्सिडीज कार एक डिवाइडर से टकरा गई. इस दौरान पंत गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी गाड़ी में आग लग गई. किसी तरह उन्हें गाड़ी से निकालकर अस्पताल भर्ती करवाया गया है. डॉक्टरों की मानें तो ऋषभ पंत के पैर और सिर में काफी चोटें आई हैं. और उनके शरीर के काफी हिस्से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.
ऐसे में टीम इंडिया की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज होने वाली है. इस सीरीज में पंत का रोल अहम था. इसके बाद साल 2023 में ही वनडे विश्व कप में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका था. इसके बाद फैंस उनके ठीक होने की दुआ करने लगे हैं. ऐसे में जानना जरूरी है कि इंडियन क्रिकेट टीम के लिए ऋषभ पंत कितने मायने रखते हैं.
इंडियन क्रिकेट टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने वाले एमएस धोनी जैसे ही खिलाड़ी की जरूरत थी. धोनी जैसा कोई जो विकेटकीपिंग के साथ ही बैटिंग में भी तहलका मचा पाए.इसके अलावा उसमें नेतृत्व करने के भी गुण हों. ऋषभ पंत इन सभी गुणों पर खरे उतारते हैं. कई मौकों पर इस बात को साबित किया है. टेस्ट क्रिकेट में पंत की बैटिंग धोनी की कमी महसूस नहीं होने देती है. हालांकि वनडे और टी20 इंटरनेशनल में उन्हें काफी सुधार की जरूरत है.
भविष्य में ऋषभ पंत को टीम इंडिया का कप्तान बनाने की बात भी कही जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह अभी 25 साल के ही हैं.टेस्ट क्रिकेट में खासकर रोहित शर्मा के बाद भारत को एक कप्तान की जरूरत होगी। पंत इस रोल के लिए फिट बैठते नज़र आते हैं.
बीसीसीआई ने पंत को लेकर अपडेट दिया है कि क्रिकेटर के माथे पर दो कट के निशान हैं और उनके घुटने में चोट लगी है.इसके अलावा पंत के अंगूठे, एड़ी, कलाई और पीठ पर गंभीर चोटें आई है. लिगामेंट की चोट तो तीन-छह महीने में ठीक होगी. ऐसे में ऋषभ कब तक ठीक होंगे इस बात का अनुमान लगाना मुश्किल है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…