Rishabh Pant Car Accident: “शीशा तोड़ा तो बोले मैं ऋषभ पंत हूँ…” जानिए चश्मदीद की जुबानी

Rishabh Pant Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत एक कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. पंत अपनी मर्सिडीज से सफर कर रहे थे, जो रुड़की में नारसन सीमा पर हम्मादपुर झाल के पास एक रेलिंग से टकरा गई और दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद आलम […]

Advertisement
Rishabh Pant Car Accident: “शीशा तोड़ा तो बोले मैं ऋषभ पंत हूँ…” जानिए चश्मदीद की जुबानी

Amisha Singh

  • December 30, 2022 7:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Rishabh Pant Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत एक कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. पंत अपनी मर्सिडीज से सफर कर रहे थे, जो रुड़की में नारसन सीमा पर हम्मादपुर झाल के पास एक रेलिंग से टकरा गई और दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद आलम ऐसा था कि ऋषभ पंत की गाड़ी में आग लग गई। घटना सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हुई।

 

• शीशा तोड़ा तो बोले “मैं ऋषभ पंत हूँ…”

इस पूरे मंजर के चश्‍मदीद गवाहों ने बताया क‍ि यह हादसा सुबह पाँच बजे का है. इस घटना के होने से पहले तेज की आवाज हुई थी। यह आवाज सुनकर मैं बाहर निकला और सामने देखा कि गाड़ी में आग लगी हुई थी। उस समय हरियाणा रोडवेज की एक गाड़ी और दो बाइक सवार थे। इस दौरान ऋषभ पंत की गाड़ी में आग लगी हुई थी और मैंने गाड़ी का शीशा तोड़ा और उनको बाहर न‍िकाला।

 

• बहुत जख्मी थे ऋषभ

चश्‍मदीदों ने बताया कि वह कार में अकेला था और अंदर एक बड़ा सा बैग भी था। लोगों ने उन्हें कार से बाहर निकाला और फिर एक तरफ बैठा दिया। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस भी पहुंच गई। चश्‍मदीदों का कहना है कि हमने उनसे पूछा कि आप कौन हैं? उन्होंने कहा कि मैं क्रिकेटर ऋषभ पंत हूं। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि चलिए इंतजार नहीं करते हैं और हम उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गए। लेकिन उसके पैरों से खून बह रहा था

• पंत का पैर फ्रैक्चर

हादसा इतना डरवाना था कि पंत को कई जगह चोटें आईं। इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि उसके सिर, पैर और पीठ में कई चोटें हैं। कुछ रिपोर्ट्स में तो पंत के पैर में फ्रैक्चर तक बताया जा रहा

• कार में भयानक आग

ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट इतना डरावना था कि फुटेज देख हर कोई हैरान रह गया। उनकी कार बुरी तरह जल गई है। वहाँ पर मौजूद लोगों का कहना है कि डिवाइडर से टकराने के बाद पंत की कार में आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि गाड़ी बुरी तरह से जल गई।

• मौत के मुँह से निकले ऋषभ पंत

हादसे के बाद कार की फोटोज देखकर ऐसा लग रहा था कि यह गाड़ी किसी कबाड़खाने की हो. इसके अलावा डिवाइडर भी काफी दूर से टूटा हुआ है। इन सभी तस्वीरों को देखकर हर कोई यही कह रहा यही कि ऋषभ पंत मौत के मुंह से वापिस निकल कर आए हैं।

• सिर, पीठ और पैर में चोटें

पंत की इन तस्वीरों में नज़र आ रहा है कि उनकी पीठ में काफी चोट लगी है. इसके अलावा सिर में भी चोट लगी थी। साथ ही बताया जा रहा है कि उनका एक पैर भी टूट गया है.

 

• आईपीएल का आगाज़ करीब

पंत के पैर में अगर कोई फ्रैक्चर रहता है तो यह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ-साथ उनके खुद के करियर के लिए भी काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है. क्योंकि उन्हें लंबे समय तक बिस्तर पर रहना होगा और आईपीएल भी शुरू होने वाला है. ऐसे में यह दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी चिंता का सबब है.

• करियर का नुकसान

हालांकि तीन जनवरी से श्रीलंका और भारत के बीच सीरीज का आगाज़ हो रहा है लेकिन उन्हें इस मैच से पहले ही बाहर रखा गया है. पर भारत को 2023 में वर्ल्ड कप और 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। ऐसे में यह घटना उनके करियर के लिहाज से काफी नुकसानदेह साबित हो सकती है।

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

Advertisement