नींद नहीं बल्कि इस वजह से हुआ Rishabh Pant का कार एक्सीडेंट! खुद बताई वजह

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट मामले में अब एक बड़ा अपडेट मिला है। यह अपडेट खुद पंत ने ही दिया है। पहले आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को एक हादसे का शिकार हो गए थे। पंत अपनी मर्सिडीज […]

Advertisement
नींद नहीं बल्कि इस वजह से हुआ Rishabh Pant का कार एक्सीडेंट! खुद बताई वजह

Ayushi Dhyani

  • December 31, 2022 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट मामले में अब एक बड़ा अपडेट मिला है। यह अपडेट खुद पंत ने ही दिया है। पहले आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को एक हादसे का शिकार हो गए थे। पंत अपनी मर्सिडीज से सफर कर रहे थे, जो रुड़की में नारसन सीमा पर हम्मादपुर झाल के पास एक रेलिंग से टकरा गई और दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद आलम ऐसा था कि ऋषभ पंत की गाड़ी में आग लग गई। दुर्घटना के बाद जब पंत को रूड़की के सक्षम अस्पताल ले जाया गया तो उन्होंने बताया था कि नींद की झपकी आने के कारण गाड़ी डिवाइडर से टकरा हो गई थी।

रूड़की के बाद खिलाडी को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया। यहां पंत से मिलने के लिए दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन यानी DDCA की एक टीम पहुंची। इसी दौरान ऋषभ पंत ने डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा के सामने एक खुलासा किया है। श्याम शर्मा ने इस बात की जानकारी एजेंसी को दी।

ऐसे हुआ एक्सीडेंट

श्याम शर्मा जब हाल-चाल जानने के लिए ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे थे, तो उन्होंने हादसा के बारे में क्रिकेटर से पूछा? इस पर पंत ने खुलासा करते हुए कहा कि गड्ढा सामने आने के वजह से ये हादसा हुआ। उसको बचाने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई।

दरअसल, श्याम शर्मा से पूछा गया कि पंत ने हादसे का क्या कारण बताया है ? इस पर डीडीसीए के डायरेक्टर ने एजेंसी को बताया, ‘रात का टाइम था… वो कुछ गड्ढा आ गया था, उसको बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ।’

ठीक होने में लगेगा समय

डॉक्टरों की मानें तो ऋषभ पंत के पैर और सिर में काफी चोटें आई हैं और उनके शरीर के काफी हिस्से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। ऐसे में टीम इंडिया की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज होने वाली है। इस सीरीज में पंत का रोल अहम था। इसके बाद साल 2023 में ही वनडे विश्व कप में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। इसके बाद फैंस उनके ठीक होने की दुआ करने लगे हैं।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement