Advertisement

कच्चे तेल के भाव में उछाल, देश के कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नए रेट्स

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ वक्त से कच्चे तेल के दाम में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। आज फिर क्रूड ऑयल की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है। डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.25 फीसदी के उछाल के साथ इस वक्त 80.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल […]

Advertisement
कच्चे तेल के भाव में उछाल, देश के कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नए रेट्स
  • April 10, 2023 8:05 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ वक्त से कच्चे तेल के दाम में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। आज फिर क्रूड ऑयल की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है। डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.25 फीसदी के उछाल के साथ इस वक्त 80.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.44 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 85.32 डॉलर प्रति बैरल पर है। इस बीच भारत की तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी कर दिए हैं।

इन शहरों में बदले तेल के दाम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। जिसके बाद अब लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, नोएडा में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां पेट्रोल 96.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है। हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.54 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है। इसके साथ ही बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 32 पैसे सस्ता हुआ है और 108.16 रुपये पर बिक रहा है। वहीं, डीजल के भाव भी 29 पैसे कम होकर 93.43 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहे हैं।

महानगरों में नहीं हुआ बदलाव

बता दें कि, देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.17 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। तमिलनाडु के शहर चेन्नई में पेट्रोल 102.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement