दाऊद इब्राहिम ने अपने भाइयों को हमेशा ही कारोबार में दखल नहीं करने दिया. लेकिन काफी समय से काम में हाथ बंटाने के नाम पर दाऊद से नजदीकी बढ़ा रहे उसके भाई अनीस इब्राहिम को लेकर दाऊद और छोटा शकील के बीच बहस हो गई जिसके बाद दोनों ने अलग-अलग रास्ता अपना लिया है.
मुंबई. दशकों से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ रहकर दहशत फैला रहे छोटा शकील ने अब दाउद का साथ छोड़कर अब अलग रास्ता अपना लिया है. छोटा शकील साल 1980 से मुंबई छोड़कर कराची में रह रहा है. भारत के इंटेलीजेंस अधिकारी के सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि छोटा शकील ने अब दाऊद का साथ छोड़ दिया है और अपना ठिकाना बदल दिया है. फिलहाल छोटा शकील कहां है ये किसी को नहीं पता.
छोटा शकील और दाऊद इब्राहिम तीन दशकों से साथ थे. दोनों के बीच झड़प होने के कारण शकील ने दाऊद का साथ छोड़ दिया है. इससे पहले दोनों मिलकर गैंग को चला रहे थे. खबर है कि दोनों के बीच कारोबार में दाऊद से छोटे भाई अनीस के गैंग के हस्तक्षेप को लेकर बहस हुई जिसके बाद शकील ने दाऊद का साथ पूरी तरह से छोड़ दिया. कहा जा रहा है कि दाऊद ने हमेशा ही अपने भाइयों को कारोबार में दखल देने से रोका है. लेकिन अनीस कराची में उसके साथ रहकर हरदम उसका करीबी बनने की कोशिश करता रहा है. बहस के बाद दाऊद ने छोटा शकील को गैंग से दूर रहने के लिए चेतावनी दी और मामले को लेकर दुबई में कुछ खास लोगों के साथ मुलाकात की. वहीं दूसरी ओर शकील ने भी किसी दूसरे ईस्टर्न एशियाई देश में अपने कुछ खास लोगों के साथ बैठक की है.
गौरतलब है कि साल 1993 में मुंबई के बम धमाकों में दाऊद इब्राहिम का हाथ था और इसमें छोटा शकील भी एक मुख्य आरोपी है. मुंबई में दाऊद के गुर्गे पिछले कई सालों से उसके खास रहे छोटा शकील के आदेश को आ रहे हैं. ऐसे में दोनों के अलग हो जाने से उनके लिए मुश्किल हो गई है कि वे किसे बॉस मानें.
इकलौते बेटे के मौलाना बनने से डिप्रेशन में है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम- प्रदीप शर्मा