मुंबई: नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार शाम रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रही रिया से पूछताछ के बाद आज उन्हें गिरफ्तार किया गया है. रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने समेत तमाम गंभीर आरोप हैं. रिया को गिरफ्तार करने के बाद अब उनका मेडिकल टेस्ट और कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक रिया चक्रवर्ती को शाम 7:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि नार्कोटिक्स रिया की रिमांड नहीं मांगेगी क्योंकि रिया से नार्कोटिक्स पिछले तीन दिनों से लगातार पूछताछ कर रही है.
नार्कोटिक्स ब्यूरो को लगता है कि रिया से अब पूछताछ की जरूरत नहीं है तो वो रिमांड नहीं मांगेगी, फिर कोर्ट के पास अपनी तरफ से ज्यूडिशियल कस्टडी तय करेगी कि रिया को कितने दिनों के लिए जेल भेजा जाए. वहीं रिया के वकील वकील सतीश मानशिंदे जमानत की अर्जी लगा सकते हैं. नार्कोटिक्स विभाग रिया से पहले दिन आठ घंटे, दूसरे दिन करीब 6 घंटे और आज करीब 3 घंटे की पूछताछ कर चुका है जिसके बाद रिया को गिरफ्तार किया गया है. ड्रग्स पैडलिंग मामले में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं और अब रिया की गिरफ्तारी हुई है.
माना जा रहा है कि रिया से पूछताछ के बाद नार्कोटिक्स करीब 25 बॉलीवुड स्टार्स को समन कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक रिया ने पूछताछ में बताया है कि वो किन पार्टियों में जाती थी और वहां कौन कौन ड्रग्स लेता था. साथ ही साथ नार्कोटिक्स इस पूरे रैकेट का भी पर्दाफाश करने की कोशिश में है जिसके जरिए सिलेब्रिटीज के पास ड्रग्स पहुंचती है.
2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है कि इस साल से…
आज यानि २४ नवंबर को भी राजधानी दिल्ली के लोनी में AQI 403 रहा. नरेला…
सूर्य का राशियों में गोचर बेहद शुभ रहेगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की सलाह…
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…