September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुई रीवा की छात्रा, दिव्यांगों के लिए बनाया है खास डिवाइस
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुई रीवा की छात्रा, दिव्यांगों के लिए बनाया है खास डिवाइस

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुई रीवा की छात्रा, दिव्यांगों के लिए बनाया है खास डिवाइस

  • WRITTEN BY: Tamanna Sharma
  • LAST UPDATED : January 27, 2023, 1:25 pm IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं से बात कर रहे है। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे और वहां पर छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण किया था। बता दें कि मध्यप्रदेश के रीवा के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली होनहार छात्रा रेणुका मिश्रा को पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला है। वो कहते हैं ना कि अगर मन में कुछ कर गुजर जाने का जज्बा हो तो हर मुश्किल काम भी बेहद आसान बन जाता है।

ऐसे ही एक मुश्किल काम को केंद्रीय विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा नौवीं की छात्रा रेणुका मिश्रा ने आसान करके सबका दिल जीत लिया है। 14 साल की रेणुका मिश्रा ने एकलव्य दिव्यांग का साथी नाम का एक अनोखा उपकरण को तैयार किया है। जिसमें की बिना हाथ के दिव्यांग भी पैर से लैपटॉप चला पाएंगे। पूरा देश गर्व के साथ अब इस प्रतिभाशाली बच्ची की कार्यकुशलता और वैज्ञानिक समझ की तारीफ का रहा है।

छात्रा ने रचा इतिहास

केंद्रीय विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा नौवीं की छात्रा रेणुका मिश्रा की एक वैज्ञानिक वाली सूझबूझ ने नया इतिहास अपने नाम दर्ज किया । बता दें , इस होनहार 14 वर्ष की छात्रा ने एक ऐसा डिवाइस बनाकर तैयार किया है , जिससे बिना हाथ वाले दिव्यांग भी बड़ी आसानी से लैपटॉप को कंट्रोल कर पाएंगे।

केंद्रीय विद्यालय की छात्रा ने कंप्यूटर में इस्तेमाल किए जाने वाले माउस की तरह ही एक नया डिवाइस बनाया है। जिसे बिना हाथ वाले दिव्यांग अपने पैरों के जरिए इस माउस यानी कि एकलव्य डिवाइस का इस्तेमाल कर लैपटॉप को चला पाएंगे और आत्मनिर्भर बन पाएंगे। छात्रा की इस उपलब्धि के चलते अब उसे पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने का अवसर भी मिला है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन