Inkhabar logo
Google News
लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम, जानें कौन है ये ऐलान करने वाला शख्स?

लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम, जानें कौन है ये ऐलान करने वाला शख्स?

नई दिल्ली: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सुर्खियों में आना शुरू हुआ. क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 1111 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. शेखावत ने कहा था कि लॉरेंस और उसके जैसे गैंगस्टरों ने पूरे देश में डर का माहौल पैदा कर दिया है.

जानें किसने किया ऐलान?

क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने एक वीडियो जारी कर एनकाउंटर करने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. एक मिनट के इस वीडियो में राज शेखावत ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिस कर्मियों को 1,11,11,111 रुपये (एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हजार ग्यारह सौ ग्यारह रुपये) दिए जाएंगे. शेखावत ने वीडियो संदेश में कहा है कि क्षत्रिय करणी सेना यह राशि उस पुलिसकर्मी को देगी जिसने हमारे अनमोल रत्न और धरोहर अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर किया था. इतना ही नहीं, उस बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा और पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करना भी हमारी जिम्मेदारी होगी.

गुजरात: क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर के लिए घोषित किया 1,11,11,111 रुपये का इनाम। करणी सेना एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को यह राशि देगी और सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी। pic.twitter.com/vzZ2sqHday

— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) October 21, 2024

बिश्नोई साबरमती जेल में है बंद

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लंबे समय से गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. दशहरे के दिन मुंबई के बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. अगले दिन, एक फेसबुक पोस्ट में, लॉरेंस गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली. मुंबई क्राइम ब्रांच की 15 टीमें बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड की जांच में जुटी हैं. उन्होंने दो शूटरों समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा हाई अलर्ट पर है. सलमान खान को मुंबई पुलिस ट्रैफिक व्हाट्सएप ग्रुप में भी धमकी मिली है. इन सबके बीच अब क्षत्रिय करणी सेना ने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Also read.

कब आएगा चक्रवाती तूफान ‘दाना’? 35 से 120KM के बीच होगी हवा की रफ्तार, इन 8 राज्यों में मचेगी तबाही

Tags

BisnoiDr. Raj Shekhawatinkhabarinkhabar latest newsLawrence Bishnoimumbai branchmumbai police trafficsabarmati jailtoday inkhabar hindi news
विज्ञापन