Revolt First Electric Motorcycle in India: बजट स्मार्टफोन, टीवी समेत अन्य उत्पादों के जरिये भारतीय बाजार में छाई माइक्रोमैक्स कंपनी के प्रमुख राहुल शर्मा अब भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक के जरिये इंडियन मार्केट में धमाल मचाने की तैयारी में हैं. मंगलवार को राहुल शर्मा ने Revolt Motors कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 से पर्दा उठाया और दावा किया है कि यह बाइक एक बार में चार्ज होने के बाद 156 किलोमीटर चलेगी और इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे की है. जानें रिवोल्ट आरवी 400 के बाकी फीचर और संभावित कीमत समेत पूरी जानकारी.
नई दिल्ली. Revolt First Electric Motorcycle in India: माइक्रोमैक्स कंपनी के स्मार्टफोन और अन्य उत्पादों से भारत समेत अन्य देशों में धमाल मचाने के बाद Micromax के को-फाउंडर राहुल शर्मा रिवोल्ट मोटर्स Revolt Motors के जरिये फिर से इंडियन मार्केट पर छाने की तैयारी में हैं. इसी प्रयास में मंगलवार 18 जून को राहुल शर्मा के स्वतंत्र वेंचर Revolt Motors ने भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 पर से पर्दा उठाया. रिवोल्ट मोटर्स का दावा है कि Revolt RV 400 एक बार चार्ज होने के बाद 156 किलोमीटर चलेगी और यह मोटरसाइकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस है. Revolt RV 400 85 किलोमीटर की टॉप स्पीड से चल सकती है. हालांकि भारत की इस पहली इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि Revolt RV 400 की कीमत एक लाख रुपये के आसपास हो सकती है.
रिवोल्ट मोटर्स की इस नई इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग 25 जून से शुरू होगी और आप इसे 1000 रुपये में Revolt Motors की वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर बुक कर सकते हैं. जुलाई से रिवोल्ट आरवी 400 की डिलिवरी शुरू हो जाएगी और सबसे पहले दिल्ली, एनसीआर, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, नागपुर, अहमदाबाद और चेन्नई में इसकी बिक्री होगी. धीरे-धीरे बाकी शहरों में भी इसकी बिक्री और डिलिवरी पर फोकस किया जाएगा.
We can't take our eyes off this beast, can you?#JoinTheRevolt pic.twitter.com/dB4sZvDdJT
— Revolt Motors (@RevoltMotorsIN) June 18, 2019
Revolt Motors कंपनी ने बीते अप्रैल में घोषणा की थी कि वह बीते दो साल से भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक बनाने पर फोकस कर रही है आने वाले वर्षों में इलेक्ट्रिक बाइक के मार्केट में छाने की तैयारी कर रही है. हरियाणा के मनेसर में कंपनी की फैक्टरी है जहां बाइक का निर्माण हो रहा है. भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 के फीचर की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर एलईडी लाइट्स लगे हैं, डिजिटल डैश है और इसमें 4G कनेक्टिविटी भी है.
Dapper design and a class-apart performance, packaged together. Watch our launch live tomorrow starting 12:45 PM for all the updates: https://t.co/WkqwzXY1TU
Don’t forget to set the reminder 🤙 pic.twitter.com/6OqBsCUUl0— Revolt Motors (@RevoltMotorsIN) June 17, 2019
Revolt RV 400 के बाकी फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है और इसे मोबाइल एप के जरिये रिमोट से भी ऑन या ऑफ कर सकते हैं. इसमें वॉइस कमांड फीचर भी है, जिसकी मदद से आप बोलकर इंजन स्टार्ट या बंद कर सकते हैं. Revolt RV 400 में कई और आकर्षक फीचर्स देने का दावा कंपनी करती है जिसके बारे में अगले महीने पता चलेगा. रिवोल्ट आरवी 400 में स्वदेशी बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) और इलेक्ट्रोनि कंट्रोल यूनिट (ECU) दिया गया है.
The @RevoltMotorsIN to offer portable charging for the battery and can be charged using any 15 AMP power socket. pic.twitter.com/64eiapQpte
— News18 Tech2 Wheel (@News18Auto) June 18, 2019
We've got the solution!#JoinTheRevolt pic.twitter.com/z0JrpLkyCj
— Revolt Motors (@RevoltMotorsIN) June 18, 2019
Say goodbye to things that have performance issues. Look at this new powerhouse in town!#JoinTheRevolt pic.twitter.com/3my3QDNeds
— Revolt Motors (@RevoltMotorsIN) June 18, 2019