नई दिल्लीः अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। भारत की तरह अमेरिका के नागरिकों से भी तरह-तरह के चुनावी वादे किए जा रहे हैं। अब दिल्ली के लोगों की तरह अमेरिकी नागरिकों को भी मुफ्त बिजली मिलेगी। दरअसल, मिशिगन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मैं 12 महीने के अंदर ऊर्जा और बिजली के दाम आधे कर दूंगा। हम अपनी पर्यावरण संबंधी मंजूरियों में गंभीरता से तेजी लाएंगे और अपनी बिजली क्षमता को तेजी से दोगुना करेंगे। इससे महंगाई कम होगी और अमेरिका और मिशिगन फैक्ट्रियां बनाने के लिए धरती पर सबसे अच्छी जगह बन जाएंगे।
डोनाल्ड ट्रंप के इस वीडियो को दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए केजरीवाल ने लिखा कि ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह बिजली के दाम आधे कर देंगे। आपको बता दें कि भारत में चुनाव का मौसम आते ही सभी पार्टियां मुफ्त रेवड़ी देने का वादा करने लगती हैं। नेता जनता को लुभाने के लिए कई वादे करते हैं। दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा, 200 यूनिट मुफ्त बिजली… जैसे कई वादे कई राज्यों में किए जा रहे हैं और पूरे भी किए जा रहे हैं। अमेरिकी चुनावों में इस प्रकार की मुफ्त सुविधाएं पहली बार देखने को मिल रही हैं।
ये भी पढ़ेः-सीएम योगी ने किया कन्यापूजन, बेटियों के पांव घोकर मातृ शक्ति की अराधना
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…