September 17, 2024
  • होम
  • Revanth Reddy on Surgical Strike: तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए सवाल

Revanth Reddy on Surgical Strike: तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए सवाल

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : May 11, 2024, 8:10 am IST

नई दिल्ली। Balakot Surgical Strike: लोकसभा चुनाव के बीच एक बार फिर से पुलवामा आतंकी हमले तथा बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा शुरू हो गई है। तेलंगाना के सीएम और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले और उसके बाद पाकिस्तान में घुसकर हुई बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पुलवामा हमले को इंटेलिजेंस फेलियर बताते हुए कहा है कि भाजपा ने सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक फायदा उठाया था।

क्या बोले रेड्डी?

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि पुलवामा हमला आईबी और इंटेलिजेंस का फेलियर था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उस पर कुछ नहीं किया है। उसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक की गई। रेड्डी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का आपने फायदा उठाया है। कांग्रेस नेता ने सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाए और कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक हुआ भी या नहीं हुआ, हमें नहीं पता है। किसी को इसके बारे में नहीं पता है।

दिग्विजय सिंह ने भी उठाया था सवाल

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब कांग्रेस नेताओं की ओर से बालाकोट स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाए गए हैं। बता दें कि पिछले साल जनवरी में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि पुलवामा आतंक का केंद्र बन चुका है। वहां हर गाड़ी की चेकिंग हो रही है, लेकिन वहां एक स्कॉर्पियो गाड़ी उल्टी दिशा से आती है और उसकी जांच पड़ताल क्यों नहीं हुई।

यह भी पढ़ें-

AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन