नई दिल्ली, जून में सालाना आधार पर भारत की खुदरा महंगाई दर में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक खुदरा महंगाई नरम होकर 7.01% पर आ गई है, जो मई के महीने में 7.04% थी. वहीं, अप्रैल की बात करें तो अप्रैल में महंगाई की दर 7.79% थी.
जून के माह में महंगाई में ये नरमी तब दिख रही है जब केंद्र सरकार की ओर से कीमतों को कम करने के लिए कई उपाय किए गए हैं. सरकार के तमाम उपाय के बावजूद अब भी महंगाई दर आरबीआई के अनुमान से बाहर ही हैं. आपको बता दें कि लगातार छह माह से महंगाई की दर आरबीआई की निर्धारित सीमा से बाहर रही है, आरबीआई की निर्धारित सीमा 6 फीसदी है.
वर्तमान में महंगाई के आंकड़ों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अगस्त की मौद्रिक नीति की बैठक में रेपो रेट को फिर से बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है. आपको बता दें कि बीते दो माह में दो बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की जा चुकी है, वर्तमान में रेपो रेट 4.90% है, वहीं अनुमान ये लगाया जा रहा है कि इस साल के अंत तक यह बढ़कर 5.50% या इससे अधिक हो सकती है. वहीं, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बीते दिनों कहा था कि दूसरी छमाही में महंगाई कंट्रोल में हो सकती है.
इस बीच, मई 2022 के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े भी जारी कर दिए गए हैं, मई माह में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन या औद्योगिक उत्पादन 19.6 प्रतिशत बढ़ा है, साथ ही मई 2022 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 20.6 प्रतिशत बढ़ा है. वहीं, माइनिंग उत्पादन की बात करें तो 10.9 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में 23.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका संकट पर संयुक्त राष्ट्र बोला- हालात पर करीब से नजर, हम मदद के लिए तैयार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…