नई दिल्ली. महंगाई रुपी डायन जो पिछले कुछ समय से आम आदमी को खाए जा रही थी, वो अब थोड़ी शांत हुई है. अब तक महंगाई को रोकने की सरकार और रिजर्व बैंक की तमाम कोशिशें फेल नजर आ रही थीं. लेकिन अक्टूबर में महंगाई दर के जो आंकड़े सामने आए हैं वो देशवासियों के […]
नई दिल्ली. महंगाई रुपी डायन जो पिछले कुछ समय से आम आदमी को खाए जा रही थी, वो अब थोड़ी शांत हुई है. अब तक महंगाई को रोकने की सरकार और रिजर्व बैंक की तमाम कोशिशें फेल नजर आ रही थीं. लेकिन अक्टूबर में महंगाई दर के जो आंकड़े सामने आए हैं वो देशवासियों के लिए बहुत संतोषजनक है. सोमवार को सुबह सबसे पहले खबर आई कि जब देश में थोक महंगाई 2.31 फीसदी घट गई. वहीं एक दिन में दूसरी अच्छी खबर शाम होते-होते आई, जब खुदरा महंगाई दर भी लंबे समय बाद 7 फीसदी के नीचे आ गई, फ़िलहाल, खुदरा महंगाई दर घटकर 6.77 फीसदी पर आ गई है.
देश में खुदरा महंगाई लगातार आठ महीनों से भारतीय रिजर्व बैंक के तय किए गए अनुमान से काफी आगे निकल गई थी, सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी इसे 7 फीसदी से नीचे लाना संभव नहीं हो पा रहा था. इसके लिए सरकार और आरबीआई लगातार कोशिश भी कर रही थी, ऐसे में अब आम आदमी के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, अक्टूबर में राहत भरी खबर आई और CPI लंबे समय बाद आखिरकार 7 फीसदी से नीचे आ गई, सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर 2022 में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.77 फीसदी हो गई है, इससे पहले सितंबर महीने में यह आंकड़ा 7.41 फीसदी पहुँच गया था.
महंगाई से बेहाल आम लोगों को एक दिन में दो खुशियां मिली हैं, हालांकि, अक्टूबर में खुदरा महंगाई का ये आंकड़ा राहत देने वाला है, लेकिन ये अभी भी आरबीआई के निर्धारित लक्ष्य से ऊपर ही बना हुआ है, गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक ने खुदरा महंगाई को 2 से 6 फीसदी के दायरे में रखने का लक्ष्य तय किया हुआ है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में खाद्य पदार्थों पर महंगाई दर 7.01 फीसदी पर आ गई है और आगे आने वाले महीनों में इसके और कम होने की संभावनाएं हैं.
दुनिया की दो तिहाई जनसंख्या और 85% ग्लोबल GDP पर कंट्रोल, जानिए क्या है G-20 समूह?
RAVEER-DEEPIKA:एक किस से शुरु हुई दीपिका-रणवीर की लव स्टोरी, डायरेक्टर के रोकने पर भी नहीं रुके