भारतीय रिजर्व बैंक ने सिक्कों की समस्या सुलझाने के लिए बैंक शाखाओं पर सिक्का मेला लगाने के लिए एडवाइजरी जारी की है. इस संबंध में बैंकों को निर्देश दिए जा चुके हैं.
नई दिल्ली. देशभर में करेंसी सिक्कों को लेकर आ रही अफवाहों के बीच रिजर्व बैंक हरकत में आ गया है. आरबीआई ने एडवाइरी जारी करके बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वे कारोबारियों और ग्राहकों से सिक्के में भी भुगतान एवं जमा लें. भारतीय रिजर्व बैंक ने सिक्कों की समस्या सुलझाने के लिए बैंक शाखाओं पर सिक्का मेला लगाने के लिए एडवाइजरी जारी की है. इस संबंध में बैंकों को निर्देश दिए जा चुके हैं. बता दें कि देश भर में करीब 25 हजार करोड़ रुपए के सिक्के प्रचलन में हैं.
इससे पहले उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल तक बैंकों द्वारा सिक्के वापस न लेने की खबरें आ रही थीं. इससे उनकी समस्या बढ़ गयी है. बैंकों के इस कदम से आये दिन विवाद और रोजगार क्षेत्र की वित्तीय जरूरतें प्रभावित हो रही है. रिज़र्व बैंक ने संबंधित बैंक्स को निर्देश दिया और कहा कि, बैंक शाखा स्तर पर लगाने वाले मेले में खाताधारकों के पास एकत्रित हुए सिक्का जमा करवाए जाऐंगे उन्हें, बाजार में सिक्कों की आवश्यकता और अहमियत बताई जाएगी.
बता दें कि नोटबंदी के दौरान 2 हजार रूपए के नोट बाजार में अधिक पहुंचने से फुटकर धन राशि की परेशानी का अनुभव हुआ था ऐसे में, बैंक्स ने 10 रूपए व 5 रूपए के सिक्कों को उपभोक्ताओं को देना प्रारंभ कर दिया था मगर, बाजार में कुछ स्थानों पर ये सिक्के लिए गए तो कुछ स्थानों पर, सिक्के नहीं लिए गए. इसका असर यह हुआ है कि कारोबारियों ने बाजार से सिक्के लेने से मना कर दिया और छोटे दुकानदारों, एजेंसियों के पास सिक्के जमा होने लगे.
https://youtu.be/5GQrcngzkFg