नई दिल्ली. Reputation Today Power Top 50 List: द रेपुटेशन टुडे पॉवर 50 भारतीय जनसंपर्क और कॉर्पोरेट संचार क्षेत्र में सबसे शक्तिशाली 50 लोगों की लिस्ट है. यह लिस्ट संपादकीय टीम की टिप्पणियों, बातचीत और गहरी समझ के आधार पर तैयार की जाती है. इस लिस्ट में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं, जो सबसे बड़े भारतीय और वैश्विक ब्रांड्स को लीड करते हैं. लिस्ट में शामिल ये वो नाम हैं, जो कॉरपोरेट इंडिया की नब्ज को जानते हैं.
द रेपुटेशन टुडे पॉवर 50 लिस्ट में देशभर की टॉप कंपनियों के पब्लिक रिलेशन और कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट को लीड करने वाले लोगों को शामिल किया गया है. इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) के पब्लिक रिलेशन्स एंड ब्रांड कम्यूनिकेशन के हेड हरशेंद्र सिंह वर्धन को भी टॉप 50 की सूची में शामिल किया गया है. इफको से पहले हरशेंद्र सिंह वर्धन मुद्रा कम्यूनिकेशन्स में भी बड़े पद पर काम कर चुके हैं. हरशेंद्र सिंह वर्धन ने दिल्ली स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन IIMC से Advertisement & Public Relations (PR) विषय में डिप्लोमा प्राप्त किया है. इसके अलावा फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में एमबीए भी किया है.
इफको कंपनी दुनिया की सबसे बड़ा उर्वरक सहकारिता संस्था है. 3 नवम्बर 1967 को इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) का रजिस्ट्रेशन किया गया था. उस समय कंपनी में 57 कोऑपरेटिव मेंबर्स के साथ इस कंपनी की शुरुआत की गई थी. यह संख्या अब 35,000 के करीब पहुंच चुकी है. इफको कंपनी की पहुंच करीब 5 करोड़ किसानों तक हो गई है.
इफको के अलावा गूगल (इंडिया), एप्पल (इंडिया), अडानी, बायोकॉन, परफेक्ट रिलेंशन्स, इंडिगो, हीरो मोटोकॉर्प, सिपला, मैडिसन पीआर, एडफैक्टर्स पीआर, डेल (इंडिया), पेप्सिको (इंडिया), अमेजन (इंडिया), आईटीसी, माइक्रोसॉफ्ट (इंडिया), फ्लिपकार्ट, आदित्य बिरला ग्रुप जैसी कंपनियां के पीआर और कम्यूनिकेशन्स के हेड को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है.
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…