Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Reputation Today Power Top 50 List: भारतीय जनसंपर्क और कॉर्पोरेट संचार क्षेत्र में इस साल इफको के हरशेंद्र सिंह वर्धन समेत 50 प्रतिभाशाली लोगों ने किया नाम रोशन

Reputation Today Power Top 50 List: भारतीय जनसंपर्क और कॉर्पोरेट संचार क्षेत्र में इस साल इफको के हरशेंद्र सिंह वर्धन समेत 50 प्रतिभाशाली लोगों ने किया नाम रोशन

Reputation Today Power Top 50 List: द रेपुटेशन टुडे ने भारतीय जनसंपर्क और कॉर्पोरेट संचार क्षेत्र में नाम रोशन करने वाले 50 लोगों को शामिल किया है. लिस्ट में शामिल ये वो नाम हैं, जो कॉरपोरेट इंडिया की नब्ज को जानते हैं. इफको के पब्लिक रिलेशन्स हेड हरशेंद्र सिंह वर्धन को भी टॉप 50 शक्तिशाली शख्सियत में शामिल किया गया है.

Advertisement
Reputation Today Power Top 50 List
  • November 30, 2019 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Reputation Today Power Top 50 List: द रेपुटेशन टुडे पॉवर 50 भारतीय जनसंपर्क और कॉर्पोरेट संचार क्षेत्र में सबसे शक्तिशाली 50 लोगों की लिस्ट है. यह लिस्ट संपादकीय टीम की टिप्पणियों, बातचीत और गहरी समझ के आधार पर तैयार की जाती है. इस लिस्ट में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं, जो सबसे बड़े भारतीय और वैश्विक ब्रांड्स को लीड करते हैं. लिस्ट में शामिल ये वो नाम हैं, जो कॉरपोरेट इंडिया की नब्ज को जानते हैं.

द रेपुटेशन टुडे पॉवर 50 लिस्ट में देशभर की टॉप कंपनियों के पब्लिक रिलेशन और कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट को लीड करने वाले लोगों को शामिल किया गया है. इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) के पब्लिक रिलेशन्स एंड ब्रांड कम्यूनिकेशन के हेड हरशेंद्र सिंह वर्धन को भी टॉप 50 की सूची में शामिल किया गया है. इफको से पहले हरशेंद्र सिंह वर्धन मुद्रा कम्यूनिकेशन्स में भी बड़े पद पर काम कर चुके हैं. हरशेंद्र सिंह वर्धन ने दिल्ली स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन IIMC से Advertisement & Public Relations (PR) विषय में डिप्लोमा प्राप्त किया है. इसके अलावा फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में एमबीए भी किया है.

इफको कंपनी दुनिया की सबसे बड़ा उर्वरक सहकारिता संस्था है. 3 नवम्बर 1967 को इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) का रजिस्ट्रेशन किया गया था. उस समय कंपनी में 57 कोऑपरेटिव मेंबर्स के साथ इस कंपनी की शुरुआत की गई थी. यह संख्या अब 35,000 के करीब पहुंच चुकी है. इफको कंपनी की पहुंच करीब 5 करोड़ किसानों तक हो गई है.

इफको के अलावा गूगल (इंडिया), एप्पल (इंडिया), अडानी, बायोकॉन, परफेक्ट रिलेंशन्स, इंडिगो, हीरो मोटोकॉर्प, सिपला, मैडिसन पीआर, एडफैक्टर्स पीआर, डेल (इंडिया), पेप्सिको (इंडिया), अमेजन (इंडिया), आईटीसी, माइक्रोसॉफ्ट (इंडिया), फ्लिपकार्ट, आदित्य बिरला ग्रुप जैसी कंपनियां के पीआर और कम्यूनिकेशन्स के हेड को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है.

International Emmy Awards 2019: जाने क्या है इंटरनेशनल एमी अवार्ड, क्यों की जाती है ऑस्कर अवार्ड से तुलना? 

IFFI 2019 Photo Video: गोवा में आयोजित 50वें इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में अमिताभ-रजनीकांत हुए सम्मानित तो प्रकाश जावड़ेकर को लेकर लगे गो बैक के नारे, देखिए फोटो-वीडियो 

IFFI 2019: अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव 2019 में शामिल होंगे अमिताभ बच्चन और रजनीकांत, करण जौहर करेंगे मेजबानी

Tags

Advertisement