Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Republic Day: क्यों नहीं चुनी गईं पंजाब और पश्चिम बंगाल की झांकियां ? रक्षा मंत्रालय ने बताया कारण

Republic Day: क्यों नहीं चुनी गईं पंजाब और पश्चिम बंगाल की झांकियां ? रक्षा मंत्रालय ने बताया कारण

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस परेड में राज्यों की झांकियों को शामिल किया जाना गर्व की अनुभूति देता है। हालांकि, विपक्षी पंजाब और पश्चिम बंगाल की सरकारों ने झांकी न चुने जाने पर कथित तौर पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं। आरोपों के बीच केंद्र सरकार के सूत्रों ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि […]

Advertisement
Republic Day: क्यों नहीं चुनी गईं पंजाब और पश्चिम बंगाल की झांकियां ? रक्षा मंत्रालय ने बताया कारण
  • December 31, 2023 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस परेड में राज्यों की झांकियों को शामिल किया जाना गर्व की अनुभूति देता है। हालांकि, विपक्षी पंजाब और पश्चिम बंगाल की सरकारों ने झांकी न चुने जाने पर कथित तौर पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं। आरोपों के बीच केंद्र सरकार के सूत्रों ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि गणतंत्र दिवस 2024 के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अलग-अलग राज्यों और मंत्रालयों की झांकी दिखाई जाती है। वहीं पश्चिम बंगाल और पंजाब ने आरोप लगाया है कि उनकी झांकी के साथ कथित तौर पर भेदभाव किया गया है।

रक्षा मंत्रालय ने बताया झांकी शामिल न करने का कारण

इस मुद्दे पर रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने अहम बयान जारी किया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि गणतंत्र दिवस की थीम के तहत ‘व्यापक विषय’ को दिखाने में नाकाम रहने के कारण दोनों राज्यों की झांकियों को परेड का हिस्सा नहीं बनाया गया है। सूत्रों ने कहा कि विशेषज्ञ समिति ने पहले तीन दौर की बैठकों में पंजाब की झांकी के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया है।

सीएम मान ने लगाए आरोप

पंजाब की झांकी गणतंत्र दिवस पर केंद्र के द्वारा मंजूरी न दिए जाने पर प्रदेश के सीएम केंद्र सरकार पर बीजेपी शासित प्रदेशों को ज्यादा तरजीह देने और परेड का भगवाकरण करने का आरोप लगाए हैं। वहीं अब सीएम पर बीजेपी ने निशाने साधा है। पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सीएम मान पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मैंने जो कहा था, मैं उस पर कायम हूं. सीएम मान आपकी व्यवस्था में समस्या यह है कि झूठों को सब झूठे नज़र आते हैं।

ये भी पढ़ेः

Lok Sabha Election: AAP नेशनल काउंसिल की मीटिंग आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Ayodhaya airport: नवनिर्मित अयोध्या एयरपोर्ट की तस्वीरें मन मोह लेंगी, देखते रह जाएंगे

Advertisement