Republic day: राजधानी में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा सख्त, नई दिल्ली में देर रात ACP करेंगे गश्त

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले व खालिस्तानी आतंकियों के हंगामे के इनपुट मिलने के बाद से ही दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और भी अधिक कड़ी कर दी है। नई दिल्ली इलाके में रात में अब दो सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गश्त करेंगे। साथ ही सब-डिवीजन में एक इंस्पेक्टर रात में गश्त करेगा। इसके अलावा किसी भी संदिग्ध को पकड़कर उससे तुरंत गहन पूछताछ करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने गणतंत्र दिवस की सुरक्षा की कमान को संभाल रखा है। वे सुरक्षा को लेकर अब तक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ तीन बार बैठक कर चुके हैं।

सुरक्षा का है सख्त पहरा

नई दिल्ली जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दो एसीपी को अब रात में इलाके में गश्त करने का आदेश दिया है। बाराखंभा रोड, कनॉट प्लेस और संसद मार्ग के इलाकों के लिए एक जोन बनाया गया है. दूसरा चाणक्यपुरी व तुगलक रोड सब डिवीजन को बनाया गया है। प्रत्येक जोन में एक एसीपी गश्त करेगा। आदेश में कहा गया है कि शाम 6 बजे से 11 बजे तक और रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रत्येक उप-जिले के प्रत्येक पुलिस स्टेशन से एक इंस्पेक्टर गश्त करेगा।

ACP व इंस्पेक्टर को आदेश दिया गया है कि वे पेट्रोलिंग, पिकेट पर तैनात, पिंक बूथ व मोर्च पर तैनात पुलिसकर्मियों से डाटा इखट्टा करेंगे। साथ ही, ड्यूटी पाइंट चेक करेंगे। नाइट जीओ ये सुनिश्चित करेंगे कि रात के वक्त सड़क पर कोई लावारिस बेरिकेड पड़ा न मिले। नाइट जीओ रात में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए खाने की व्यवस्था करेंगे। पुलिसकर्मियों को ऐतिहासिक व धार्मिक जगहों समेत भीड़भाड़ वाली जगहों पर सख्ती बरतने के आदेश जारी किए गए हैं।

 

 

 

Tags

Delhi NCR Hindi SamacharDelhi NCR News in HindiinkhabarLatest Delhi NCR News in HindiRepublic DayRepublic Day 2024republic day news
विज्ञापन