नई दिल्ली: साल 2024 की गणतंत्रता दिवस परेड(Republic Day Parade) काफी खास होने वाली है। बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार महिला अग्निवीर वायु सैनिक भारतीय वायु सेना दल का हिस्सा होंगी और इस बात की पुष्टि इंडियन एयर फोर्स ने भी की है।
जानकारी दे दें कि गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार इंडियन नेवी, आर्मी और एयरफोर्स की महिला अग्निवीरों का जॉइंट दस्ता होगा। वहीं इन तीनों फोर्स की महिला ऑफिसर इस दस्ता को लीड करेंगी और ऐसा पहली बार हो रहा है कि इंडियन नेवी, आर्मी और एयरफोर्स की महिला ऑफिसर एक साथ परेड को लीड करेंगी। फिलहाल, अब तक ट्राई सर्विस दस्ता यानी 3 सेनाओं का जॉइंट दस्ता गणतंत्र दिवस परेड में शामिल नहीं हुआ था।
नेवी की महिला अग्निवीर, एयरफोर्स की महिला अग्निवीर और आर्मी की महिला(Republic Day Parade) अग्निवीर का दस्ता समानांतर (पैरलर) मार्च करेगा। बता दें कि तीनों सेनाओं की परेड करने की स्टाइल में भी फर्क है। इसी वजह से एयरफोर्स, आर्मी और नेवी की महिला अग्निवीर गणतंत्र दिवस परेड के लिए अपनी मार्चिंग स्किल को भी फाइन ट्यून कर रही हैं ताकि वो कदम से कदम मिलाकर मार्च कर सकें।
दरअसल, इस बार बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी भी पूरी तरह से स्वदेशी होगी। जानकारी के मुताबिक बीटिंग रिट्रीट में जो भी धुनें बजाई जाएंगी वह स्वदेशी होंगी। वहीं इसके लिए धुनों का चयन भी कर लिया गया है और अब इस पर काम भी शुरू हो गया है।
आपको बता दें कि ‘अबाइड विद मी’ धुन वर्ष 1950 से अब तक हर साल 29 जनवरी तक बीटिंग रिट्रीट समारोह में बजाई जाती थी। साल 2020 में भी इसे हटाने की कोशिश की गई थी, लेकिन इसे लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा, ऐसा बताया जा रहा है कि इस बार बीटिंग रिट्रीट में हर धुन स्वदेशी होगी।
इसमें कदम कदम बढ़ाए जा…., ऐ-मेरे वतन के लोगों…., फौलाद का जिगर…., ताकत वतन की हम से है…, शंखनाद… भागीरथी…. जैसी धुनें शामिल हैं। जानकारी दे दें कि बीटिंग रिट्रीट सेना की बैरक में वापसी का प्रतीक है।
Also Read:
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…