Republic Day: गणतंत्र दिवस से पहले माहौल खराब करने की कोशिश, दीवार पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस से ठीक पहले दिल्ली में खालिस्तानियों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है। पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर के हस्तसाल इलाके में एक सरकारी स्कूल की दीवार पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखे देखे गए हैं। हालांकि पुलिस तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और बताया कि यह नारे […]

Advertisement
Republic Day: गणतंत्र दिवस से पहले माहौल खराब करने की कोशिश, दीवार पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे

Sachin Kumar

  • January 19, 2024 7:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस से ठीक पहले दिल्ली में खालिस्तानियों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है। पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर के हस्तसाल इलाके में एक सरकारी स्कूल की दीवार पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखे देखे गए हैं। हालांकि पुलिस तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और बताया कि यह नारे खालिस्तान समर्थकों ने लिखी है। इस संबंध में जांच जारी है।

पहले भी लिखी गई थी देशविरोधी नारे

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर खालिस्तान समर्थकों ने ऐसी हरकत की हो। इससे से भी पहले भी मेट्रो स्टेशन की दीवार पर ऐसे नारे लिखे गए थे। बाद में पुलिस ने नारे को मिटाया था। वहीं कुछ दिन पहले ही निहाल विहार थाना के चंद्र विहार इलाके में एक दिवार पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे मिले थे। उस वक्त भी पुलिस ने बताया था कि खालिस्तान समर्थकों ने भड़काऊ नारे लिखे थे।

आतंकी पन्नू ने दी थी धमकी

वहीं इससे पहले पिछले साल दिसंबर महीने में प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थित आतंकी संगठन एसएफजे के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के साथ एक पोस्टर जारी करते हुए कहा था कि दिल्ली बनेगा खालिस्तान। धमकी में उसने कहा था कि उसकी प्रतिक्रिया संसद की नींव को हिला देगी।

ये भी पढ़ेः   

Advertisement