September 17, 2024
  • होम
  • Republic Day 2024: राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचे पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Republic Day 2024: राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचे पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंच चुके हैं. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया. वहीं तीनों सेनाओं के प्रमुख भी वहां मौजूद थे. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक में शहीदों को दी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सलामी मंच पर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सलामी मंच पर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी पहुंचे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया. अब राष्ट्रपति मुर्मू का इंतजार हो रहा है जो चीफ गेस्ट मैक्रों के साथ आ रही हैं।

गणतंत्र दिवस पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने दीं शुभकामनाएं

भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं, वहीं सभी से आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में अपना योगदान देने का आह्वान किया. नड्डा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 75वें गणतंत्र दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. इस अवसर पर हमारे समस्त स्वतंत्रता सेनानियों, वीर जवानों एवं संविधान निर्माताओं को नमन करता हूं, जिन्होंने राष्ट्र की सम्प्रभुता, अखंडता एवं एकता के लिए सर्वस्व अर्पित कर दिया.

उन्होंने कहा कि आइए हम सभी मिलकर पीएम मोदी के सक्षम, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में अपना योगदान दें. नड्डा ने इस अवसर पर राजधानी स्थित बीजेपी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन