Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस की परेड में नहीं शामिल होगी दिल्ली की झांकी, सरकार ने लगाया आरोप

नई दिल्लीः इस बार भी कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में दिल्ली की झांकी नहीं शामिल होगी। केंद्र ने दिल्ली सरकार की तरफ से झांकी के लिए भेजे गए प्रस्ताव को अनुमति प्रदान नहीं की है। गणतंत्र दिवस की परेड में दिल्ली की झांकी को स्थान न मिलने पर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े कर दिए हैं ।

आप ने लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्र सरकार झांकी शामिल करने में पक्षपात कर रही है, भाजपा शासित राज्यों की हर वर्ष झांकी शामिल की जा रही है, दिल्ली सरकार अपनी झांकी के माध्यम से दिल्ली के विकास के मॉडल से देश को रूबरू कराने का कार्य करना चाहती थी, मगर केंद्र सरकार ने देशवासियों से अलग किया।

प्रियंका कक्कड़ ने कहा

आप की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली के विश्वविख्यात शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल को गर्व से हम गणतंत्र दिवस परेड में झांकी पर दिखाना चाहते थे, लेकिन अफसोस कि केंद्र सरकार ने ये होने नहीं दिया।। लगातार पांच वर्ष भाजपा शासित असम, गुजरात, उत्तराखंड और यूपी को लगातार मौका दिया जा रहा है, लेकिन दिल्ली और पंजाब को पिछले वर्ष की तरह इस बार भी मौका नहीं दिया गया है। काश पीएम मोदी का दिल भी दिल्ली वालों जितना बड़ा होता और गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली अपना मॉडल सामने दिखा पाती।

यह भी पढ़ें- http://Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज , वीडियो बना अभिनेता की मुसीबत

Tags

aap government in delhiDelhi NCR Hindi SamacharDelhi NCR News in HindiinkhabarLatest Delhi NCR News in HindiRepublic Day 2024republic day in hindiRepublic Day parade
विज्ञापन