नई दिल्ली। आज 26 जनवरी को भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर आज कर्तव्य पथ पर इतिहास बन गया। देश में पहली बार आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने परेड की सलामी ली और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इसके बाद 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रगान हुआ और फिर परेड की शुरूआत हो गई। इससे पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, राष्ट्रपति मुर्मू के साथ कर्तव्य पथ पहुंचे, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन दोनों का स्वागत किया।
देश आज अपने 74वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि इस बार का यह गणतंत्र दिवस काफी विशेष है क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर मना रहे हैं। वहीं, गृह मंत्री शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं आज उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं और वीर जवानों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश को आजाद कराने, मजबूत बनाने व इसकी रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया।
गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों की रोकथाम के लिए जांच तेज कर दी गई है। लगभग 6 हजार सुरक्षाकर्मी गणतंत्र दिवस समारोह में सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…