नई दिल्ली। देश आज अपने 74वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मौजूद रहे। #RepublicDay | PM Modi leads the […]
नई दिल्ली। देश आज अपने 74वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मौजूद रहे।
#RepublicDay | PM Modi leads the nation in paying homage to the fallen soldiers at the National War Memorial in Delhi pic.twitter.com/CE9B2CPZmB
— ANI (@ANI) January 26, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि इस बार का यह गणतंत्र दिवस काफी विशेष है क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर मना रहे हैं। वहीं, गृह मंत्री शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं आज उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं और वीर जवानों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश को आजाद कराने, मजबूत बनाने व इसकी रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया।
गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है।
Happy Republic Day to all fellow Indians!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2023
समस्त देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आज उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं व वीर जवानों को नमन करता हूँ जिन्होंने देश को आजाद कराने, मजबूत बनाने व इसकी रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। pic.twitter.com/lKZuvpdffF
— Amit Shah (@AmitShah) January 26, 2023
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर तिरंगा फहराया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बीजेपी हेडक्वार्टर में तिरंगा फहराया। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, संगठन महासचिव बीएल संतोष और अन्य नेता मौजूद रहे।
Delhi | BJP national vice president Raman Singh unfurls the Tricolour at party headquarters.
Party's National General Secretary Kailash Vijayvargiya, National General Secretary (Org) B L Santhosh and other leaders also present. pic.twitter.com/jScAY0r11c
— ANI (@ANI) January 26, 2023
गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों की रोकथाम के लिए जांच तेज कर दी गई है। लगभग 6 हजार सुरक्षाकर्मी गणतंत्र दिवस समारोह में सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार