Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Republic Day 2023: नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Republic Day 2023: नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। देश आज अपने 74वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मौजूद रहे। #RepublicDay | PM Modi leads the […]

Advertisement
(नेशनल वॉर मेमोरियल में पीएम मोदी)
  • January 26, 2023 10:37 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश आज अपने 74वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मौजूद रहे।

PM मोदी और गृह मंत्री शाह ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि इस बार का यह गणतंत्र दिवस काफी विशेष है क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर मना रहे हैं। वहीं, गृह मंत्री शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं आज उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं और वीर जवानों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश को आजाद कराने, मजबूत बनाने व इसकी रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया।

बीजेपी हेडक्वार्टर पर तिरंगा फहराया गया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर तिरंगा फहराया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बीजेपी हेडक्वार्टर में तिरंगा फहराया। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, संगठन महासचिव बीएल संतोष और अन्य नेता मौजूद रहे।

दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों की रोकथाम के लिए जांच तेज कर दी गई है। लगभग 6 हजार सुरक्षाकर्मी गणतंत्र दिवस समारोह में सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement