नई दिल्ली। आज यानी 26 जनवरी 2023 को भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस बार के आयोजन में करीब 65 हजार लोग शामिल हो रहे है। इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली में जमीन से लेकर आकाश तक सुरक्षा बेहद कड़ी की गई और पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के हजारों जवान चप्पे – चप्पे पर कड़ी सुरक्षा दे रहे हैं ।
आज परेड के दौरान ‘स्वदेशी’ का संदेश देते हुए मेड इन इंडिया हथियारों पर अहम फोकस दिया जाएगा। 21 बंदूकों की सलामी भी भारत में बनी 105 एमएम की इंडियन फील्ड गन्स से ही दी जाएगी। बता दें , इसमें भारत निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम और आकाश आर्मी लॉन्चर समेत नाग मिसाइल सिस्टम, K9 वज्र आर्टिलरी गन, अर्जुन मार्क 1 टैंक, BMP-2 सारथ, शॉर्ट स्पैन ब्रिज सिस्टम, मोबाइल सेक्युरिटी सिस्टम और क्विक एक्शन टीम व्हीकल की ताकत भी देखने को आज मिलेगी।
74वें गणतंत्र दिवस परेड इस साल खास होने वाली है। गणतंत्र दिवस परेड में कुल 23 झांकियां होंगी। इसके अलावा ये सभी झांकियों की थीम भी अलग-अलग है। इसमें से ज्यादातर झांकियों की थीम नारी सशक्तिकरण को लेकर है। इनमें 17 झांकियां देश के अलग अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की होंगी जबकि छह अलग सरकारी मंत्रालयों और विभागों की है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर अशोका रोड पर सुरक्षा कड़ी की गई है। कॉपरनिकस मार्ग पर भी सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है। गणतंत्र दिवस परेड के दौरान करीब 6 हजार जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात कर दिए गए है , जिसमें कि दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल और एनएसजी भी शामिल है। इसके साथ ही 150 सीसीटीवी कैमरों से कर्तव्य पथ की निगरानी की गई हैं। परेड रूट के आसपास जितनी भी ऊंची इमारतें हैं उन्हें 25 जनवरी की शाम से ही बंद किया गया है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…