73rd Republic Day; परेड में दिखा 1971 युद्ध का हीरो, सेंचुरियन-पीटी-76 टैंक जैसे हथियारों ने PAK को चटाई थी धूल

73rd Republic Day नई दिल्ली,. 73rd Republic Day भारत में आज बड़े ही धूमधाम से 73वें गणत्रंत दिवस को मनाया गया . इस दौरान राजपथ में अनेक परेड शो किए गए जिसमें भारत के सभी 3 सैन्य टुकड़ी, राज्यों की झाकिया और कलाकारों ने लोकगीत पर नृत्य किया .भारतीय सेना की ओर से इस भव्य […]

Advertisement
73rd Republic Day; परेड में दिखा 1971 युद्ध का हीरो, सेंचुरियन-पीटी-76 टैंक जैसे हथियारों ने PAK को चटाई थी धूल

Girish Chandra

  • January 26, 2022 9:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

73rd Republic Day

नई दिल्ली,. 73rd Republic Day भारत में आज बड़े ही धूमधाम से 73वें गणत्रंत दिवस को मनाया गया . इस दौरान राजपथ में अनेक परेड शो किए गए जिसमें भारत के सभी 3 सैन्य टुकड़ी, राज्यों की झाकिया और कलाकारों ने लोकगीत पर नृत्य किया .भारतीय सेना की ओर से इस भव्य परेड शो उन समानो, हथियारों और टैंक्स को दिखाया गया जिन्होंने 1971 के युद्ध (1971 War) में पाकिस्तान (Pakistan) को हराने में प्रमुख भूमिका निभाई थी. इसमें मुख्यतः सेंचुरियन टैंक, पीटी-76 टैंक, 75/24 पैक हॉवित्जर और ओटी-62 टोपाज बख्तरबंद वाहन जैसे प्रमुख हथियार शामिल हैं.

इन चीजों का किया भव्य प्रदर्शन

पीटी-76 टैंक
एक सेंचुरियन टैंक,
दो एमबीटी अर्जुन एमके-आई टैंक,
एक ओटी-62 टोपाज बख्तररबंद,
एक बीएमपी-आई पैदल टुकड़ी वाले वाहन
दो बीएमपी-द्वितीय पैदल टुकड़ी वाले वाहन
को प्रदर्शित किया.
एक 75/24 पैक हॉवित्जर,
दो धनुष हॉवित्जर,
पुल बनाने वाली पीएमएस प्रणाली,
पुल बनाने वाली दो सर्वत्र प्रणाली,
एक एचटी-16 इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली,
दो तरण शक्ति इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली,
एक टाइगर कैट मिसाइल प्रणाली
दो आकाश मिसाइल प्रणाली भी गणतंत्र दिवस परेड में मैकेनाइज्ड कॉलम का हिस्सा थीं.

आज परेड में ‘द पूना हॉर्स’ रेजिमेंट के सेंचुरियन टैंक की टुकड़ी का नेतृत्व कैप्टन राहुल शर्मा और पीटी-76 टैंक का नेतृत्व 69 आर्मर्ड रेजिमेंट के कैप्टन अंशुमान तिवारी कर रहे थे

यह भी पढ़ें :

Safe School Zone: मुंबई महानगरपालिका का पायलट प्रोजेक्ट हुआ सफल, स्टूडेंट्स ने माना अब स्कूल जाना पहले से सरल और सुरक्षित

Anurag’s Taunt on Akhilesh : शायराना अंदाज में अनुराग का अखिलेश पर तंज, ये वही सपा है, जिससे जनता खफा है

 

Advertisement