नई दिल्ली, Republic Day 2022: जम्मू कश्मीर पुलिस के एएसआई बाबू राम को उनके अदम्य साहस के लिए अशोक चक्र से सम्मानित किया गया है. एएसआई बाबू राम ने अपनी वीरता का प्रदर्शन करते हुए जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लिया था, और उन्हें ढेर किया गया था.
बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर ASI बाबू राम को श्रीनगर में आतंकवाद रोधी अभियान के तहत अपनी ‘वीरता और अनुकरणीय साहस का प्रदर्शन’ करने के लिए अशोक चक्र(मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया है. उन्होंने अगस्त 2020 में 3 आतंकवादियों ढेर किया था, जिसके लिए उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया. बता दें कि ASI बाबू राम की पत्नी रीना रानी और बेटे माणिक ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) से पुरस्कार प्राप्त किया.
जम्मू-कश्मीर के जांबाज सिपाही बाबू राम आतंकवाद रोधी समूह में सेवा के दौरान 14 मुठभेड़ का हिस्से रहे हैं, जिसमें उन्होंने कुल 28 आतंकियों को ढेर किया है. 29 अगस्त, 2020 को बाबू राम इसी तरह की एक मुठभेड़ के दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. गौरतलब है 29 अगस्त की शाम को आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इस समय एएसआई बाबू राम अपनी टीम के साथ हाईवे से गुजरने वाले लोगों और वाहनों पर नजर बनाए हुए थे कि तभी मुठभेड़ शुरू हो गई और इसी दौरान मुठभेड़ के वक्त एएसआई बाबू राम का वीरगति को प्राप्त हो गए.
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…