नई दिल्ली. भारत के 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने परेड के बाद लोगों का अभिवादन किया. राजपथ पर पीएम नरेंद्र मोदी पैदल चले और दोनों तरफ हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान एसपीजी जवान और काफिले की गाड़ियां उनके पीछे-पीछे चल रही थीं. लोगों में भी पीएम से मिलने का जोश साफ नजर आया. प्रधानमंत्री मोदी गणतंत्र दिवस परेड और स्वतंत्रता दिवस पर भाषण के बाद लोगों से मिलते हैं. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर जवानों को पुष्पचक्र अर्पित किया. इस दौरान तीनों सेनाओं-थल सेना, जल सेना और वायुसेना प्रमुख मौजूद थे. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी जवानों को पुष्पचक्र अर्पित किया.
गणतंत्र दिवस परेड में दुनिया ने भारत की ताकत भी देखी. टी-90 भीष्म टैंक, के9 वज्र सहित कई मिसाइल डिफेंस सिस्टम राजपथ पर नजर आए. असम राफल्स का महिला दस्ता भी पहली बार परेड में शामिल हुआ. 11 साल बाद सीआईएसएफ की झांकी भी राजपथ पर दिखाई दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परेड की सलामी ली. उन्होंने लांस नायक नजीर अहमद वानी को मरणोपरांत अशोक चक्र सम्मान दिया. उन्होंने जम्म-कश्मीर में शहीद होने से पहले दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा था.
जब प्रोटोकॉल तोड़कर लोगों से मिले पीएम:
गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न राज्यों की झांकियां नजर आईं. स्कूली बच्चों ने भी राजपथ पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किए. विभिन्न राज्यों और उनके मुख्यमंत्रियों ने अपने यहां ध्वजारोहण किया. मोटरसाइकिलों पर जांबाज डेयरडेविल्स के करतब देख लोगों ने अपने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. वहीं भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों ने राजपथ पर समां बांध दिया. विभिन्न तरह के फॉर्मेशन्स में उन्होंने दुनिया को भारत की ताकत दिखाई.
देखिए परेड की कुछ झलकियां:
Republic Day 2019: राजपथ पर जांबाज डेयरडेविल्स के हैरतअंगेज करतब देख लोगों के होश उड़ गए
चर्चा है कि एक बहुत बड़ा उद्योगपति एनसीपी के दोनों गुटों को एक करने की…
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…