Republic Day 2019 Full Dress Rehearsal: आज दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की जा रही है. इस कारण दिल्ली के कई रूट डायवर्ट रहेंगे. ऑटो और बस के अलावा प्राइवेट वाहनों के लिए भी रूट डायवर्ट किए गए हैं. यहां तक की मेट्रो के समय में भी बदलाव किए गए हैं. जानें दिल्ली में कहां-कहां रूट डायवर्ट किए गए हैं.
नई दिल्ली. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में होने वाली परेड की पूरी तैयारी हो गई है. इसके लिए आज दिल्ली में परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल भी आयोजित की गई है. रिहर्सल परेड 9 बजकर 50 मिनट पर विजय चौक से शुरू हुई. ये वहां से चलकर लालकिला तक जाएगी. पूरी परेड विजय चौक से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, डब्ल्यू पाइंट (तिलक ब्रिज), बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग से चलकर लाल किला मैदान पहुंचेगी. इस परेड के कारण दिल्ली के कई इलाकों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. रिहर्सल के कारण ट्रैफिक जाम होने की संभावना है इसलिए लोगों को दिल्ली के अंदर से न जाने की सलाह दी जा रही है. साथ ही पड़ोसी राज्यों को कहा गया है कि भारी वाहनों को दिल्ली की ओर ने भेजें.
ये रहेगा रूट
23 जनवरी को तिलक मार्ग क्रॉसिंग तक पहुंचने तक सी-हैक्सागॉन-इंडिया गेट, रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग, इंडिया गेट सर्किल, आईटीओ चौक और दिल्ली गेट तक सब बंद रहेगा. दिल्ली में रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग रोड, अरविंदो चौक से लेफ्ट टर्न लेकर, सफदरजंग रोड, कौटिल्या मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मटर टेरेसा क्रिसेंट गोलचक्कर, राममनोहर लोहिया अस्पताल, बाबा खड़क सिंह मार्ग, पृथ्वीराज रोड, साउथ एंड रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड होकर जा सकते हैं.
बता दें कि सिटी बसों के रूट में बदलाव किए गए हैं. कृष्णा मेनन मार्ग, उद्योग भवन, सुनहरी बाग रोड, त्यागराज मार्ग, पार्क स्ट्रीट, पहाडगंज का आराम बाग चौक, कमला मार्केट, वेलोड्रम रोड, भैरों मंदिर प्रगति मैदान के पास, हनुमान मंदिर, निगम बोघ घाट, बुद्ध विहार (आईएसबीटी), मोरी गेट और आईएसबीटी सराय काले खां पर एनसीआर से आने वाली बसों के रूट बदले गए हैं.
मेट्रो ट्रेन के समय में बदलाव किए गए हैं. 23 जनवरी को केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे. दिल्ली में व्यवसायिक वाहनों के आवागमन पर पाबंदी रहेगी. सराय काले खां से आईएसबीटी के बीच रिंग पर सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर दो बजे तक हल्के और भारी वाहनों के चलने पर रोक रहेगी.
इसके अलावा मदर टेरेसा क्रेसेंट, बाबा खडक सिंह मार्ग, पटेल चौक गोल चक्कर तक अशोक रोड, टॉलस्टॉय मार्ग तक संसद मार्ग, केजी मार्ग, फिरोजशाहर रोड, मंडी हाउस गोलचक्कर तक फिरोजशाह रोड, भगवानदास रोड, मथुरा रोड, एसबी मार्ग, हुमांयू रोड, एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग, कमल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्या मार्ग और सरदार पटेल मार्ग पर ऑटो व टैक्सी के आने-जाने की अनुमति नहीं होगी.