नई दिल्ली. भारत आज 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पहली बार राजपथ पर असम राइफल्स के महिला दस्ते की धमक दिखाई दी. कई अन्य रेजिमेंट्स की अगुआई भी महिला सैन्य अफसरों ने की. नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए तीनों सेनाओँ के महिला दस्तों को भी परेड में शामिल किया गया. असम राइफल्स के महिला दस्ते ने मेजर खुशबू कंवर की अगुआई में राजपथ पर मार्च किया. खुशबू 10 सेक्ट असम राइफल्स में तैनात हैं.
2019 का गणतंत्र दिवस कई मायनों में खास रहा. इस परेड में आजाद हिंद फौज के 4 सैनिक शामिल हुए. वहीं 11 साल बाद सीआईएसएफ की झांकी भी राजपथ पर दिखी. परेड में पहली बार एयर क्राफ्ट एएन-32 बायो फ्यूल की ताकत भी दिखाई दी. साथ ही देश को सेना का सर्फेस माइन क्लियरिंग सिस्टम भी दिखाया गया. जमीन से हवा में मार करने वाली मीडियम रेंज मिसाइल की ताकत भी दुनिया ने देखी.
2019 के गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा थे. वे पत्नी के साथ परेड में शामिल हुए. नेल्सन मंडेला के बाद परेड के मुख्य अतिथि बनने वाले वे दूसरे दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति हैं. गणतंत्र दिवस परेड के लिए सुरक्षा का खासा ध्यान रखा गया. दिल्ली को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया. सुरक्षा के लिए 25 हजार जवान तैनात किए गए थे. साथ ही निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. मध्य दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशनों के बंद रखा गया है, जिन्हें 12 बजे के बाद खोल दिया जाएगा.
70th Republic Day: 70वें गणतंत्र दिवस पर पहली बार होगा ऐसा, जानकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…
डिलीवरी बॉय ने कंडोम को एक साधारण पॉलीथिन में डालकर कस्टमर के ऑफिस के पते…
अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री नीलम कोठारी के रिश्ते को लेकर कई सालों से अफवाहें उड़ती…