Republic Day 2019: देश आज 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस परेड में पहली बार असम राफल्स के महिला दस्ते ने राजपथ पर मार्च किया. इस बार ज्यादातर रेजिमेंट्स ने महिला अफसरों के नेतृत्व में इंडिया गेट पर मार्च किया.
नई दिल्ली. भारत आज 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पहली बार राजपथ पर असम राइफल्स के महिला दस्ते की धमक दिखाई दी. कई अन्य रेजिमेंट्स की अगुआई भी महिला सैन्य अफसरों ने की. नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए तीनों सेनाओँ के महिला दस्तों को भी परेड में शामिल किया गया. असम राइफल्स के महिला दस्ते ने मेजर खुशबू कंवर की अगुआई में राजपथ पर मार्च किया. खुशबू 10 सेक्ट असम राइफल्स में तैनात हैं.
2019 का गणतंत्र दिवस कई मायनों में खास रहा. इस परेड में आजाद हिंद फौज के 4 सैनिक शामिल हुए. वहीं 11 साल बाद सीआईएसएफ की झांकी भी राजपथ पर दिखी. परेड में पहली बार एयर क्राफ्ट एएन-32 बायो फ्यूल की ताकत भी दिखाई दी. साथ ही देश को सेना का सर्फेस माइन क्लियरिंग सिस्टम भी दिखाया गया. जमीन से हवा में मार करने वाली मीडियम रेंज मिसाइल की ताकत भी दुनिया ने देखी.
70th #RepublicDayIndia: All women marching contingent of #AssamRifles takes part for 1st time led by Major Khusboo Kanwar. #RDayWithAIR #RepublicDay2019 pic.twitter.com/d1MiVvrnTB
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 26, 2019
2019 के गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा थे. वे पत्नी के साथ परेड में शामिल हुए. नेल्सन मंडेला के बाद परेड के मुख्य अतिथि बनने वाले वे दूसरे दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति हैं. गणतंत्र दिवस परेड के लिए सुरक्षा का खासा ध्यान रखा गया. दिल्ली को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया. सुरक्षा के लिए 25 हजार जवान तैनात किए गए थे. साथ ही निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. मध्य दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशनों के बंद रखा गया है, जिन्हें 12 बजे के बाद खोल दिया जाएगा.
70th Republic Day: 70वें गणतंत्र दिवस पर पहली बार होगा ऐसा, जानकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना