Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Republic Day 2018: बीएसएफ की महिला जांबाजों के हैरतअंगेज करतब देखकर भौचक्के रह गए लोग

Republic Day 2018: बीएसएफ की महिला जांबाजों के हैरतअंगेज करतब देखकर भौचक्के रह गए लोग

राजपथ पर बीएसएफ महिला टीम 'सीमा भवानी' के करतबों से वहां मौजूद दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. बीएसएफ की मोटर साइकिल सवार महिला सैनिकों की झांकी बेहतर शानदार रही. बीएसएफ के दल का नेतृत्व महिला सब इंस्पेक्टर स्टेनज़िन नारयांग ने किया. बीएसएफ के इस दल की मोटर साइकिलों पर करतब देख राजपथ पर मौजूद दर्शक दंग रह गए. Republic Day 2018

Advertisement
Republic Day 2018
  • January 26, 2018 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. देश आज अपना 69वां गणतंत्र मना रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित परेड की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पहली बार सलामी ली. देश के 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज दिल्ली के राजपथ पर देश भर से आईं झाकियां निकाली गई. परेड के माध्यम से भारत ने एसियान देशों समेत दुनिया को अपना सैन्य बल दिखाया. इस मौके पर बीएसएफ की मोटर साइकिल सवार महिला सैनिकों की झांकी बेहतर शानदार रही. बीएसएफ के दल का नेतृत्व महिला सब इंस्पेक्टर स्टेनज़िन नारयांग ने किया. बीएसएफ के इस दल की मोटर साइकिलों पर करतब देख राजपथ पर मौजूद दर्शक दंग रह गए.

दल का नेतृत्व कर रही महिला सब इंस्पेक्टर स्टेनज़िन नारयांग ने मोटर साइकिल खड़े होकर राष्ट्रपति को सलामी दी. इन महिला सैनिकों के करतब देखकर दर्शकों के साथ साथ राष्ट्रपति, पीएम नरेंद्र मोदी, के अलावा अन्य नेता भी अभिभूत दिखे. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने खड़े होकर बीएसएफ की महिला टीम का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने खड़े होकर बीएसएफ की महिला टीम का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया

बीएसएफ के दल का नेतृत्व महिला सब इंस्पेक्टर स्टेनज़िन नारयांग ने किया.

 

Republic Day 2018: राजपथ बना ‘शक्तिपथ’, आसियान देशों समेत दुनिया को भारत ने कराया ताकत का अहसास

घर में बहन का शव छोड़कर गणतंत्र दिवस परेड की सलामी लेने गए थे पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद

Tags

Advertisement