नई दिल्लीः मार्च तिमाही में इस देश की शहरी बेरोजगारी दर थोड़ी गिरकर 6.7% हो गई। पिछले साल इसी अवधि में यह 6.8 फीसदी थी. राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) के मुताबिक, पिछले वर्ष अप्रैल-जून और जुलाई-सितंबर में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए शहरी बेरोजगारी दर 6.6 प्रतिशत थी। अक्टूबर […]
नई दिल्लीः मार्च तिमाही में इस देश की शहरी बेरोजगारी दर थोड़ी गिरकर 6.7% हो गई। पिछले साल इसी अवधि में यह 6.8 फीसदी थी. राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) के मुताबिक, पिछले वर्ष अप्रैल-जून और जुलाई-सितंबर में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए शहरी बेरोजगारी दर 6.6 प्रतिशत थी। अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में यह 6.5 फीसदी थी.
एनएसओ द्वारा बुधवार को जारी 22वें आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण के अनुसार, इस साल जनवरी और मार्च में शहरी क्षेत्रों में महिलाओं की बेरोजगारी दर गिरकर 8.5 प्रतिशत हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 9.2 फीसदी था. अप्रैल-जून 2023 में यह 9.1 प्रतिशत, जुलाई-सितंबर 2023 में – 8.6 प्रतिशत और अक्टूबर-दिसंबर 2023 में – 8.6 प्रतिशत थी।
इस साल जनवरी से मार्च तक पुरुषों की शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 6.1 प्रतिशत हो गई। पिछले साल इसी अवधि में यह 6% थी. अप्रैल से जून 2023 तक यह 5.9 प्रतिशत, जुलाई से सितंबर 2023 तक यह 6 प्रतिशत और अक्टूबर से दिसंबर 2023 तक यह 5.8 प्रतिशत थी. शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए साप्ताहिक श्रम बल भागीदारी दर (सीडब्ल्यूएस) जनवरी-मार्च 2024 में बढ़कर 50.2 प्रतिशत हो गई। पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 48.5% थी।
Mohini Ekadashi 2024: कब है मोहिनी एकादशी, जानें तिथि, मुहूर्त और पूजा मंत्र