देश-प्रदेश

योगी सरकार की चेतवानी: परिसर से बाहर न जाए लाउडस्पीकर की आवाज, उपद्रवियों की समाज में कोई जगह नहीं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में धार्मिक यात्रा के दौरान हुए हिंसा के चलते प्रदेश में धार्मिक आयोजनों को लेकरअतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है। सीएम योगी ने 4 मई तक पुलिस व प्रशासन के अफसरों की छुट्टी रद्द कर दी है। उन्होंने माइक की आवाज को धार्मिक परिसरों के भीतर तक ही रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने सोमवार देर रात तक पुलिस व प्रशासन के शासन से लेकर मंडल तक के आला अफसरों संग विडियो कान्फ्रेंसिंग की। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ तय स्थान पर ही हों। इसके साथ ही सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न हो। उन्होंने ये भी कहा कि अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार सभी को अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है, माइक का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज़ उस परिसर से बाहर न आए। इसके चलते अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए साथ ही नए स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति न दें।

बिना अनुमति के न निकले धार्मिक जुलूस

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा है कि प्रदेश में कोई भी बिना इजाजत धार्मिक जुलूस या शोभायात्रा नहीं निकाल पाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शोभा यात्रा निकालने से पहले आयोजकों से शांति सौहार्द बनाए रखने के विषय में एक शपथ पत्र लिया जाएगा। इसके साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा कि सिर्फ उन्हीं शोभायात्रा ,जुलूस को इजाजत दी जाएगी जो पारंपरिक हो, अन्य किसी भी नई गतिविधि को इजाजत नहीं दी जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व-त्योहार हैं। उन्होंने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है, ईद का त्योहार और अक्षय तृतीया एक ही दिन हो सकता है इसलिए, पुलिस को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा।

सीमा योगी ने कहा कि थानाध्यक्ष से लेकर एडीजी तक अगले 24 घंटे के भीतर अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठित जनों के साथ संवाद बनाएं। उन्होंने कहा कि एसओ, सीओ और पुलिस कप्तान से लेकर जिलाधिकारी, मंडलायुक्त तक सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की 4 मई तक छुट्टी निरस्त रहेगी। सीएम योगी ने कहा कि जो छुट्टी पर हैं, अगले 24 घंटे के भीतर तैनाती स्थल पर वापस लौटें।

उपदर्वियों से सख्ती से निपटें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर एक पर्व शांति से संपन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों के लिहाज से सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। जो लोग शरारतपूर्ण बयान जारी करेंगे, माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे उनके साथ पूरी कठोरता की जाए। सीएम योगी ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। ड्रोन का उपयोग कर स्थिति पर नजर रखें। रोज शाम पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करे साथ ही पीआरवी 112 एक्टिव रहे.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Girish Chandra

Recent Posts

30 साल पहले BJP से जुड़े.. पहले महाराष्ट्र फिर दिल्ली की राजनीति में जमाई धाक! जानें कौन हैं विनोद तावड़े

दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…

1 hour ago

दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर! iTV सर्वे में लोग बोले- असलियत ज्यादा भयावह

दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…

2 hours ago

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

3 hours ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

6 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

6 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

6 hours ago