लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में धार्मिक यात्रा के दौरान हुए हिंसा के चलते प्रदेश में धार्मिक आयोजनों को लेकरअतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है। सीएम योगी ने 4 मई तक पुलिस व प्रशासन के अफसरों की छुट्टी रद्द कर दी है। उन्होंने माइक की आवाज को धार्मिक परिसरों के भीतर तक ही रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने सोमवार देर रात तक पुलिस व प्रशासन के शासन से लेकर मंडल तक के आला अफसरों संग विडियो कान्फ्रेंसिंग की। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ तय स्थान पर ही हों। इसके साथ ही सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न हो। उन्होंने ये भी कहा कि अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार सभी को अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है, माइक का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज़ उस परिसर से बाहर न आए। इसके चलते अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए साथ ही नए स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति न दें।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा है कि प्रदेश में कोई भी बिना इजाजत धार्मिक जुलूस या शोभायात्रा नहीं निकाल पाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शोभा यात्रा निकालने से पहले आयोजकों से शांति सौहार्द बनाए रखने के विषय में एक शपथ पत्र लिया जाएगा। इसके साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा कि सिर्फ उन्हीं शोभायात्रा ,जुलूस को इजाजत दी जाएगी जो पारंपरिक हो, अन्य किसी भी नई गतिविधि को इजाजत नहीं दी जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व-त्योहार हैं। उन्होंने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है, ईद का त्योहार और अक्षय तृतीया एक ही दिन हो सकता है इसलिए, पुलिस को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा।
सीमा योगी ने कहा कि थानाध्यक्ष से लेकर एडीजी तक अगले 24 घंटे के भीतर अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठित जनों के साथ संवाद बनाएं। उन्होंने कहा कि एसओ, सीओ और पुलिस कप्तान से लेकर जिलाधिकारी, मंडलायुक्त तक सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की 4 मई तक छुट्टी निरस्त रहेगी। सीएम योगी ने कहा कि जो छुट्टी पर हैं, अगले 24 घंटे के भीतर तैनाती स्थल पर वापस लौटें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर एक पर्व शांति से संपन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों के लिहाज से सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। जो लोग शरारतपूर्ण बयान जारी करेंगे, माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे उनके साथ पूरी कठोरता की जाए। सीएम योगी ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। ड्रोन का उपयोग कर स्थिति पर नजर रखें। रोज शाम पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करे साथ ही पीआरवी 112 एक्टिव रहे.
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…