लखनऊ, CM Yogi Announcement यूपी की सत्ता में दोबारा विराजमान होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्क मोड में आ गए है। वे लगातार एक से बढ़कर एक फैसले युवाओ के लिए ले रहे हैं इस बीच उन्होंने गुरुवार को प्रदेश के समस्त चयन आयोगों/बोर्डों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस बैठक में सीएम योगी ने सभी सेवा चयन बोर्डों को 100 दिनों का लक्ष्य तय करते हुए 10 हजार से अधिक युवाओं को प्रदेश में नौकरी प्रदान करने के आदेश दिए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कहा कि सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने और उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने पिछले 25 सालों में 4.50 लाख से ज़्यादा लोगों को सरकारी नौकरियों से जोड़ने का काम किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सेवा विभागों को जल्द से जल्द नौकरियों के संबंध में नोटिस निकालने के निर्देश दिए है और भर्ती की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के आदेश दिए है।
सीएम योगी ने सभी अधिकारियों को ये साफ निर्देश दिया कि भर्ती प्रक्रियाओं में आरक्षण के नियमों का पूर्णतः पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को छात्रों के भविष्य की महत्वता को समझते हुए शांतिपूर्ण, पारदर्शी, निष्पक्ष और भ्रष्टाचार मुक्त तरीके से पूरा किया जाए, यदि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होती है तो उस केस में संबंधित अधिकारियों को बख्शा नही जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने भर्ती परीक्षाओं को संबंधित विभाग और जिला प्रशासन के साथ संवाद एवं समन्वय बनाते हुए पूरा करने के निर्देश दिए है. उन्होंने अधिकारियों को ये साफ तौर पर आदेश दिए है कि भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि प्रशासनिक कार्य में भी तेजी आ सके।
इसके अलावा योगी आदित्य नाथ ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया की अवधि को कम करने के सार्थक प्रयास किए जाएं. साथ ही डिजिटल तकनीक के माध्यम से जल्द से जल्द युवाओ को नौकरियां दी जाएं। उन्होंने आगे कहा कि सभी भर्ती प्रकिया से जुड़े अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करे कि भर्तियों में ईमानदारी और शुचिता को प्राथमिकता दी जाए , ताकि क्षमतावान युवाओं को नौकरी मिल सके।
इसके अलावा योगी ने ट्वीट किया, ‘प्रिय प्रदेशवासियों! प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने एवं उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में आपकी सरकार ने सभी सेवा चयन बोर्डों को आगामी 100 दिनों में 10,000 से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने हेतु निर्देश दे दिए हैं.’
Source- ट्वीटर
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…