नई दिल्ली. इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में चल रही कास्टिंग काउच की बहस को लेकर कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. रेणुका चौधरी ने कहा कि संसद भी इस मामले में अछूता नहीं है. कास्टिंग काउच को हर क्षेत्र में पाई जाने वाली सच्चाई बताते हुए रेणुका चौधरी ने कहा कि यह हर जगह होता है और संसद भी इससे अछूती नहीं है. रेणुका चौधरी के इस बयान के बाद कांग्रेस के बागी नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी और पार्टी को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.
शहजाद पूनावाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि रेणुका चौधरी ने जो कास्टिंग काउच की बात कही है उसमें चौंकने वाली कोई बात नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि जब में ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के हैडक्वार्टर में काम करता था तो वहां यह नजारा देखा था. उस दौरान एक सीनियर लीडर का टेप आया था जिसमें वे अपने से आधी उम्र की एनएसयूआई की छात्रा के शोषण के मामले में चर्चा में थे. बाद में उनके बेटे को राहुल गांधी द्वारा टॉप पोस्ट पर प्रमोट कर दिया गया था.
गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर शहजाद पार्टी से बागी हुए थे. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर कोई पारदर्शिता नहीं है. उन्होंने खुद अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की बात कही थी. इसके बाद उनके भाई तहसीन पूनावाला ने उनसे सारे राजनीतिक संबंध विच्छेद करने का ऐलान किया था. अब उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
कास्टिंग काउच पर विवादित बयान देनें पर घिरीं सरोज खान, सोफी चौधरी से लेकर श्री रेड्डी ने की निंदा
सरोज खान का कास्टिंग काउच पर विवादित बयान, कहा- रेप करने के बाद रोटी तो देते हैं
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…