नई दिल्ली: पैलेस ऑन व्हील्स भारत की आलीशान ट्रेनों में से एक है, जिसका किराया अपने आप में होश उड़ाने वाला है। आज हम जानेंगे कि इतनी महंगी ट्रेन में ऐसा क्या खास है… पैलेस ऑन व्हील्स आम ट्रेन की तरह एक जगह से दूसरी जगह नहीं चलती। यह एक पूरा टूर पैकेज है, जिसमें रहना, खाना और घूमना शामिल है। पैलेस ऑन व्हील्स में 7 रात का टूर होता है।
इसमें प्रति व्यक्ति के आधार पर पैकेज बुक करना होता है और प्रति केबिन के आधार पर किराया वसूला जाता है। यह किराया 10 लाख रुपए तक होता है। इनमें विशेष डीलक्स रूम होटल की तरह दिए जाते हैं। आप तस्वीरों से देख सकते हैं कि इसमें बैठने की जगह नहीं है, लेकिन सब कुछ एक महल की तरह है। लक्जरी कमरों के साथ-साथ खाने-पीने की भी खास व्यवस्था है और एक ही ट्रेन में लोग जिम, लाउंज जैसी कई लग्जरी सुविधाओं से लैस हैं।
इस ट्रेन के डिब्बे लग्जरी होटल के कमरों से किसी मायने में कम नहीं हैं, ट्रेन में बने कमरों में होटल के कमरे में सभी सेवाएं उपलब्ध हैं। इसमें साधारण कमरों से लेकर डीलक्स कमरों तक की सहूलियत है, जिसमें टीवी और इंटरनेट समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। डीलक्स कमरों के अलावा ट्रेन में स्पा, सैलून और जिम भी है। इसके अलावा इस ट्रेन में रेस्टोरेंट और बार भी हैं।
ट्रेन में बने 2 रेस्टोरेंट में भारतीय खाने के अलावा राजस्थानी, मुगलई, चाइनीज, थाई और मेक्सिकन खाने की वैरायटी भी परोसी जाती है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा यह ट्रेन चलता फिरता आलीशान महल है। इस ट्रेन की शानो-शौकत का अंदाज़ा इसके रॉयल लुक से लगाया जा सकता है। इसमें खास बात है कि इन डिब्बों के नाम भी राजस्थान के शहरों के नाम पर रखे गए हैं। इस ट्रेन डिब्बों में बेशकीमती तस्वीरें और पेंटिंग नज़र आ जाती हैं।
यह भी पढ़ें:
उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना