लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में रामचरित मानस विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें सपा नेता ने रामचरित मानस की कुछ चौपाइयों को हटाने की बात कही है। अपनी चिट्ठी में स्वामी मौर्या ने कहा है कि मानस की कुछ चौपाइयां स्त्री विरोधी हैं, इसलिए उनको हटाया जाए।
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस बयान के बाद से साधु संत और बीजेपी द्वारा लगातार विरोध जताया जा रहा है। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी स्वामी पर और भी नरमी दिखा रही है। इसी बीच प्रयागराज से कुछ पोस्टरों की तस्वीरें सामने आ रही हैं। यह पोस्टर्स स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में लगाए गए हैं। संगम नगरी के प्रयागराज में लगाए गए इन पोस्टर पर लिखा गया है, ‘मैं शूद्र हूं, मुझे गर्व है. न पैसा लगता है, न खर्चा लगता है, बस जय भीम बोलिए, बड़ा अच्छा लगता है।’ इसके अलावा इस पोस्टर पर कुल 7 व्यक्तियों की फोटो भी छापी गई है। इनमें से कुछ अनुसूचित जाति और कुछ ओबीसी समाज के लोग हैं जिनकी तस्वीर के आगे शूद्र जैसे शब्द लिखे हुए हैं। अब इस पोस्टर को लेकर प्रदेश में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
गौरतलब है कि देश भर में भाजपा समेत कई पार्टियों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी को घेरती नज़र आ रही हैं। पिछले दिनों लखनऊ में बीच सड़क पर कुछ लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन किया था। इतना ही नहीं इन लोगों ने रोड पर ही रामचरितमानस की प्रतियां भी जलाई थीं। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया था। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद इन लोगों पर कार्रवाई भी की गई थी।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…