NCERT: शिक्षाविद योगेंद्र यादव और सुहास पलशीकर ने सोमवार को राष्ट्रीय शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद यानी NCERT को धमकी दी है। दरअसल दोनों शिक्षाविदों में NCERT की टेक्सट बुक में अपना नाम होने पर आपत्ति दर्ज कराई है। उनका कहना है कि अगर एनसीईआरटी ने उनके नाम वाली पुस्तकें नहीं हटाई तो फिर वो लीगल […]
NCERT: शिक्षाविद योगेंद्र यादव और सुहास पलशीकर ने सोमवार को राष्ट्रीय शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद यानी NCERT को धमकी दी है। दरअसल दोनों शिक्षाविदों में NCERT की टेक्सट बुक में अपना नाम होने पर आपत्ति दर्ज कराई है। उनका कहना है कि अगर एनसीईआरटी ने उनके नाम वाली पुस्तकें नहीं हटाई तो फिर वो लीगल एक्शन लेंगे। इस बाबत उन्होंने एनसीईआरटी को पत्र लिखा है।
सुहास पलशीकर और योगेंद्र यादव का कहना है कि उन्होंने टेक्स्टबुक की समीक्षा से खुद को अलग कर लिया था। उन्होंने पत्र में लिखा है कि वो नहीं चाहते हैं कि उनके नाम की आड़ लेकर NCERT छात्रों को राजनीति विज्ञान की ऐसी पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराएं जो राजनीतिक रूप से पक्षपाती और अकादमिक रूप से असमर्थ है। बता दें कि सुहास पलशीकर और योगेंद्र यादव राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तकों के मुख्य सलाहकार थे।
उन्होंने पिछले साल इसे लेकर कहा था कि पाठ्यपुस्तकों की सामग्री को घटाने से पुस्तकों को अकादमिक रूप से अनुपयुक्त बना दिया गया है। जो किताबें पहले उनके लिए गौरव का स्त्रोत्र थीं वो अब शर्मिंदगी बन चुकी है। बता दें कि टेक्स्ट बुक्स से हाल ही में गुजरात के सोमनाथ से अयोध्या तक बीजेपी की रथ यात्रा, कारसेवकों की भूमिका, बाबरी मस्जिद से जुड़ी हुई सामग्री को हटा दिया गया है।
ओम बिरला ही बनेंगे 18वीं लोकसभा के स्पीकर! शाह, रिजिजू और प्रह्लाद जोशी मिलने पहुंचे